ETV Bharat / state

लोहरदगाः टेंपो में भरकर ले जा रहे थे 12 ट्रांसफार्मर, 2 गिरफ्तार - लोहरदगा में दो अपराधी गिरफ्तार

लोहरदगा में ट्रांसफार्मर की चोरी कर उसे बेचने जा रहे 2 लोगों को कुडू थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से एक टेंपो में लदे हुए 12 ट्रांसफार्मर को बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है. मामले को लेकर छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है.

12 transformers recovered
12 ट्रांसफार्मर बरामद
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 2:19 PM IST

लोहरदगा: बिजली उपकरणों की चोरी को लेकर जिला पुलिस प्रशासन भी परेशान है. चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में जिले के कुडू थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने एक टेंपो में लाद कर ले जाए जा रहे 12 ट्रांसफॉर्मर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इसके बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेंपो में लादकर 12 ट्रांसफार्मर को ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कुडू थाना क्षेत्र के दोबा मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान शुरू की. जांच अभियान के दौरान एक टेंपो को रोक कर जब जांच की गई तो उसमें 12 ट्रांसफॉर्मर बरामद हुए. इस मामले में मौके पर ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में रांची जिले के चान्हों चटवल निवासी मोहम्मद साबिर और मोहम्मद मुमताज शामिल हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- 10वीं के टॉपर्स को मिलेगी कार और बाइक, शिक्षा मंत्री देंगे तोहफा

पुलिस की जांच जारी

पिछले महीने कुडू पवार सब स्टेशन में लूटपाट के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी और जांच कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है. हालांकि, जो ट्रांसफार्मर बरामद किए गए हैं. उसमें से क्वायल को निकाल लिया गया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है. कुडू थाना पुलिस ने मामले को लेकर कांड संख्या 117/20 दर्ज किया है.

लोहरदगा: बिजली उपकरणों की चोरी को लेकर जिला पुलिस प्रशासन भी परेशान है. चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में जिले के कुडू थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने एक टेंपो में लाद कर ले जाए जा रहे 12 ट्रांसफॉर्मर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इसके बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टेंपो में लादकर 12 ट्रांसफार्मर को ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने कुडू थाना क्षेत्र के दोबा मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान शुरू की. जांच अभियान के दौरान एक टेंपो को रोक कर जब जांच की गई तो उसमें 12 ट्रांसफॉर्मर बरामद हुए. इस मामले में मौके पर ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में रांची जिले के चान्हों चटवल निवासी मोहम्मद साबिर और मोहम्मद मुमताज शामिल हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- 10वीं के टॉपर्स को मिलेगी कार और बाइक, शिक्षा मंत्री देंगे तोहफा

पुलिस की जांच जारी

पिछले महीने कुडू पवार सब स्टेशन में लूटपाट के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी और जांच कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है. हालांकि, जो ट्रांसफार्मर बरामद किए गए हैं. उसमें से क्वायल को निकाल लिया गया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है. कुडू थाना पुलिस ने मामले को लेकर कांड संख्या 117/20 दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.