ETV Bharat / state

बालिका संरक्षण को लेकर लातेहार पुलिस का अभियान, मानव तस्करी की शिकार बच्चियों को पहुंचा रहे घर

नवरात्रि के अवसर पर लातेहार पुलिस मानव तस्करों से बच्चियों को मुक्त करा कर उनके परिजनों तक पहुंचाने का ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन में कई पुलिस अधिकारी दिल्ली सहित कई शहरों में छापेमारी कर रहे हैं. Latehar police operation to free girls

Latehar police operation to free girls from human traffickers
Latehar police operation to free girls from human traffickers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 3:49 PM IST

बालिका संरक्षण को लेकर लातेहार पुलिस का अभियान

लातेहार: नवरात्र का पावन महीना चल रहा है. देशभर में शक्ति रूपी नारियों और कन्याओं की आराधना हो रही है. इस अवसर पर लातेहार पुलिस ने अनोखा अभियान चलाया है. पुलिस मानव तस्करी की शिकार हुई बच्चियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचा रही है. गुरुवार को 16 बच्चियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर परिवारवालों से मिलाया गया.

ये भी पढ़ें: मानव तस्करी गैंग का खुलासा, 13 लोग गिरफ्तार, परिवार को झांसे में लेकर करते थे बेटियों का सौदा

दरअसल, लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड और इसे सटा हुआ छत्तीसगढ़ के इलाकों में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चियों को मानव तस्कर गैंग के द्वारा देश के बड़े शहरों में ले जाकर घरेलू नौकरानी समेत अन्य कार्यों में लगाया जाता है. इस दौरान तस्करों के द्वारा बच्चियों के साथ शोषण भी किया जाता है. फील्ड विजिट के दौरान लातेहार एसपी अंजनी अंजन को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसे पूरी गंभीरता से लिया. पूरे मामले की छानबीन और लड़कियों को सुरक्षित वापस घर तक पहुंचाने के लिए इन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया.

विशेष टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली समेत देश के कई अन्य बड़े शहरों में जाकर छापेमारी की. पुलिस का यह अभियान पहले चरण में ही काफी सफल रहा है. छापेमारी में 16 नाबालिक बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा एक बच्चे को भी पुलिस ने तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. गुरुवार को बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

तस्करों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई: इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बच्चियों के संबंध में जब उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चियों को सुरक्षित बरामद करने की योजना बनाई. पहले चरण में 16 लड़कियों और एक बच्चे को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि मानव तस्करी के धंधे में शामिल सात लोगों को चिन्हित कर पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम के द्वारा अभी लगातार छापेमारी की जाएगी. संभावना है कि जल्द ही अन्य बच्चियों को भी सुरक्षित बरामद करते हुए उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि मानव तस्करी के मामले में शामिल लातेहार के रहने वाले आरोपी एनिमा नगेसिया, शैलेंद्र नगेसिया, मनोज प्रसाद, संदीप कुमार, इसके अलावा चाईबासा के विकास नगेसिया और दिल्ली की सुनीता मुंडा को गिरफ्तार किया गया है.

परिजनों से मिलकर भावुक हुई बच्चियां: इधर, पुलिस के द्वारा बच्चियों को जब उनके परिजनों से मिलाया गया तो बच्चों के माता-पिता और बच्चियों भावुक हो गए. एक अभिभावक ने बताया कि उनकी बच्ची पिछले 5 वर्षों से लापता थी. गांव का ही एक व्यक्ति काम दिलवाने के नाम पर लेकर आया था. परंतु पिछले कुछ वर्षों से उनकी बेटी का संपर्क उन लोगों से नहीं हो पा रहा था. घर के लोग काफी परेशान थे कई बार ढूंढने का भी प्रयास किया, परंतु कुछ सफलता नहीं मिल रही थी. परंतु पुलिस ने नेक काम करते हुए उनकी बच्ची को सुरक्षित उनसे मिला दिया.

बच्चियों को बरामद करने में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, अवर निरीक्षक सुमित यादव, आशुतोष यादव, मोहम्मद जफर आलम, अजय कुमार दास, राहुल कुमार मेहता, दिलीप कुमार दास, पुलिस कर्मी श्रीकांत कुमार, पंकज कुमार ,मूगी सोरेन, गोदलिवा कुजूर आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

बालिका संरक्षण को लेकर लातेहार पुलिस का अभियान

लातेहार: नवरात्र का पावन महीना चल रहा है. देशभर में शक्ति रूपी नारियों और कन्याओं की आराधना हो रही है. इस अवसर पर लातेहार पुलिस ने अनोखा अभियान चलाया है. पुलिस मानव तस्करी की शिकार हुई बच्चियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचा रही है. गुरुवार को 16 बच्चियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर परिवारवालों से मिलाया गया.

ये भी पढ़ें: मानव तस्करी गैंग का खुलासा, 13 लोग गिरफ्तार, परिवार को झांसे में लेकर करते थे बेटियों का सौदा

दरअसल, लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड और इसे सटा हुआ छत्तीसगढ़ के इलाकों में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चियों को मानव तस्कर गैंग के द्वारा देश के बड़े शहरों में ले जाकर घरेलू नौकरानी समेत अन्य कार्यों में लगाया जाता है. इस दौरान तस्करों के द्वारा बच्चियों के साथ शोषण भी किया जाता है. फील्ड विजिट के दौरान लातेहार एसपी अंजनी अंजन को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसे पूरी गंभीरता से लिया. पूरे मामले की छानबीन और लड़कियों को सुरक्षित वापस घर तक पहुंचाने के लिए इन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया.

विशेष टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली समेत देश के कई अन्य बड़े शहरों में जाकर छापेमारी की. पुलिस का यह अभियान पहले चरण में ही काफी सफल रहा है. छापेमारी में 16 नाबालिक बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा एक बच्चे को भी पुलिस ने तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. गुरुवार को बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

तस्करों के खिलाफ भी हुई कार्रवाई: इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बच्चियों के संबंध में जब उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चियों को सुरक्षित बरामद करने की योजना बनाई. पहले चरण में 16 लड़कियों और एक बच्चे को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि मानव तस्करी के धंधे में शामिल सात लोगों को चिन्हित कर पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम के द्वारा अभी लगातार छापेमारी की जाएगी. संभावना है कि जल्द ही अन्य बच्चियों को भी सुरक्षित बरामद करते हुए उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि मानव तस्करी के मामले में शामिल लातेहार के रहने वाले आरोपी एनिमा नगेसिया, शैलेंद्र नगेसिया, मनोज प्रसाद, संदीप कुमार, इसके अलावा चाईबासा के विकास नगेसिया और दिल्ली की सुनीता मुंडा को गिरफ्तार किया गया है.

परिजनों से मिलकर भावुक हुई बच्चियां: इधर, पुलिस के द्वारा बच्चियों को जब उनके परिजनों से मिलाया गया तो बच्चों के माता-पिता और बच्चियों भावुक हो गए. एक अभिभावक ने बताया कि उनकी बच्ची पिछले 5 वर्षों से लापता थी. गांव का ही एक व्यक्ति काम दिलवाने के नाम पर लेकर आया था. परंतु पिछले कुछ वर्षों से उनकी बेटी का संपर्क उन लोगों से नहीं हो पा रहा था. घर के लोग काफी परेशान थे कई बार ढूंढने का भी प्रयास किया, परंतु कुछ सफलता नहीं मिल रही थी. परंतु पुलिस ने नेक काम करते हुए उनकी बच्ची को सुरक्षित उनसे मिला दिया.

बच्चियों को बरामद करने में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, अवर निरीक्षक सुमित यादव, आशुतोष यादव, मोहम्मद जफर आलम, अजय कुमार दास, राहुल कुमार मेहता, दिलीप कुमार दास, पुलिस कर्मी श्रीकांत कुमार, पंकज कुमार ,मूगी सोरेन, गोदलिवा कुजूर आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.