लातेहार: कोयला व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद साहू को गत 12 अगस्त को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी. इस घटना में राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही सोमवार की सुबह राजेंद्र साहू की मौत हो गई. इधर इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय को बंद कराते हुए रांची चतरा मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया था. जाम कर रहे लोगों की एक ही मांग थी कि राजेंद्र साहू की हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. एसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
ये भी पढ़ें- Latehar Crime News: घायल कोयला व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, सड़क जाम
9 घंटे तक लगी रही जाम, एसपी के आश्वासन के बाद हटे लोग: घटना के विरोध में सोमवार को सुबह 5:00 बजे से ही लोगों ने रांची चतरा मार्ग को जाम कर दिया था. इधर जाम की सूचना मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों से वार्ता की. एसपी ने जाम कर रहे लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस हत्यारों को चिन्हित कर चुकी है. बड़ी जल्दी हत्याकांड का खुलासा होगा और हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. एसपी के आश्वासन के बाद जाम कर रहे लोगों ने जाम हटाया.
2 बजे आया मृतक का शव: इसी बीच दोपहर 2:00 राजेंद्र साहू का शव रांची से बालूमाथ पहुंचा. उनका शव बालूमाथ पहुंचते ही चारों ओर कोहराम मच गया. उनके शव के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए थे. एसपी अंजनी अंजन, विधायक बैद्यनाथ राम, एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद समेत अन्य लोग भी मौके पर उपस्थित रहे.
अनजान लोगों को किराए पर घर नहीं देने का निर्णय: इधर स्थानीय लोगों ने यह निर्णय लिया कि बालूमाथ आने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति को किराए पर घर नहीं देंगे. किराए पर घर मांगने वाले लोगों की पूरी छानबीन की जाएगी और इसकी सूचना पुलिस को भी दी जाएगी. बताया गया कि राजेंद्र प्रसाद साहू पर गोली चलाने वाले शूटर भी कई दिनों से बालूमाथ में ही एक घर में रह रहे थे. इन लोगों के द्वारा लगातार राजेंद्र साहू की रेकी की जा रही थी और मौका मिलते ही गोली मार दी गई.
एसपी ने कहा आरोपियों की होगी जल्द गिरफ्तारी: एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने कहा कि बड़ी जल्दी पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी. इधर, राजेंद्र साहू के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा दूसरे जिले के लोग भी उपस्थित हुए.