लातेहारः जिले के चंदवा प्रखंड में तालाब से एक शख्स का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान चंदवा निवासी अशोक भुइयां के रूप में की गई है. अशोक मजदूर का काम करता था. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक नशे की हालत में अपने एक दोस्त के साथ घर से बाहर गया था. कुछ देर बाद उसका शव तालाब से बरामद किया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-करंट की चपेट में आया ऑटो ड्राइवर, घटनास्थल पर हुई मौत
नशे की हालत में दोस्त के साथ घर से बाहर गया थाः जानकारी के अनुसार अशोक भुइयां चंदवा का रहने वाला था और दैनिक मजदूरी का काम करता था. शनिवार को वह नशे की हालत में अपने एक मित्र के साथ घर से बाहर गया था. इसी बीच अशोक के घर वालों को बताया गया कि अशोक ब्लॉक कॉलोनी के पीछे स्थित तालाब में पड़ा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद अशोक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अशोक को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन पानी में काफी देर डूबे रहने के कारण उसकी मौत हो गई थी. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि अशोक घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था.
तालाब में नहाने के दौरान डूबा अशोकः घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अशोक के शव को लेकर उसके मित्र के घर पहुंच गए. ग्रामीणों ने जब अशोक के साथ गए युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि दोनों नशे की हालत में तालाब में नहाने गए थे. नहाने के दौरान अशोक गहरे पानी में डूबने लगा. नशे के हालात में उसे कुछ समझ में नहीं आया और अशोक को डूबता हुआ छोड़कर घर की ओर भाग आया. उसने बताया कि अशोक काफी नशे में था, जिस कारण वह पानी में डूब गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की तफ्तीशः इधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के निर्देश पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इंस्पेक्टर ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जांच पूरी होने के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.