लातेहार: केंद्र सरकार के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित राजभवन घेराव कार्यक्रम में लातेहार जिले से सैकड़ों कांग्रेसी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव की अध्यक्षता में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बाद में प्रेस वार्ता कर जिला अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर सरकारी संपत्तियों को बेचने के साथ-साथ कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए.
ये भी पढ़ें: अडाणी-हिंडनबर्ग प्रकरण पर कांग्रेस का आंदोलन जारी, 13 मार्च को राजभवन का घेराव, जिलाध्यक्षों को मिले खास निर्देश
दरअसल, उद्योगपति अडाणी के मामले के अलावा सीबीआई और ईडी की हो रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर लगातार सवाल उठा रही है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी का यह भी आरोप है कि भाजपा की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेच रही है. इन्हीं मामलों को लेकर आगामी 13 मार्च को कांग्रेस पार्टी के द्वारा राजभवन के सामने घेराव और धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा.
जिला अध्यक्ष ने लगाए कई आरोप: मौके पर प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार अडाणी जैसे उद्योगपतियों के कारण आम जनता के पैसे डूबने के कगार पर पहुंच गए हैं. उससे देश की जनता परेशान है. वहीं वर्तमान में देश में तानाशाही की सरकार चल रही है. दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. सरकार के इस नीति के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. आगामी 13 मार्च को भी कांग्रेस का आंदोलन इन्हीं सब मुद्दे को लेकर है. इस घेराव कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को यह चेतावनी देना चाह रही है कि केंद्र सरकार को सरकारी संपत्तियों को बेचने का कोई अधिकार नहीं है. प्रदेश कमेटी की ओर से जिला कमेटी को यह निर्देश मिला है कि इस धरना प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रांची पहुंचे.