ETV Bharat / state

कोडरमा में रोजगार मेला का आयोजन, 352 बेरोजगार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, 543 हुए शॉर्टलिस्ट - कोडरमा न्यूज

कोडरमा जिला मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया (Rojgar Mela organized in Koderma), जिसमें 352 अभ्यर्थियों के चयन के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं साक्षात्कार के बाद 543 युवाओं को शॉर्टलिस्ट भी किया गया. जिसे कंपनी बाद में अवसर देगी. जनवरी में फिर से यहां रोजगार मेला लगाया जाएगा.

Rojgar Mela organized in Koderma
युवा को नियुक्ति पत्र सौंपते डीसी और विधायक
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 10:23 PM IST

कोडरमा: जिला में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया (Rojgar Mela organized in Koderma). इस मेले का आयोजन कोडरमा जिला मुख्यालय के परिसर में किया गया. रोजगार मेला में 352 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जबकि 543 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया. रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों की ओर से स्टाल लगाए गए थे, जहां योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया और मौके पर ही उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र

शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को भविष्य में मिलेगा अवसर: कंपनी की ओर से लिए गए साक्षात्कार के आधार पर ही 543 अभ्यर्थियों के आवेदन को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें आने वाले समय में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, कोडरमा डीसी आदित्य रंजन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.


क्या कहते हैं डीसी और विधायक: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ नीरा यादव ने कहा कि एक समय था, जब इस तरह का रोजगार मेला आयोजित नहीं किया जाता था और लोग रोजगार के लिए तरसते थे, लेकिन अब इस तरह के आयोजन होने से योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन किया जा रहा है. नीरा यादव ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों का रोजगार छीना है, ऐसे में यह रोजगार मेला बेरोजगारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि वैसे युवा जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते, रोजगार मेला के जरिए मिलने वाले रोजगार से ही उनकी आगे की पढ़ाई पूरी हो पाती है. पढ़ाई के दौरान रोजगार मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ता है.

जनवरी में फिर लगाया जाएगा रोजगार मेला: वहीं रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं में खुशी देखी गई और उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. 12 जनवरी 2023 को एक बार फिर जिला मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेला में 30 कंपनियों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे, जहां उनके प्रतिनिधियों ने आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया.

कोडरमा: जिला में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया (Rojgar Mela organized in Koderma). इस मेले का आयोजन कोडरमा जिला मुख्यालय के परिसर में किया गया. रोजगार मेला में 352 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जबकि 543 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया. रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों की ओर से स्टाल लगाए गए थे, जहां योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया और मौके पर ही उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र

शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को भविष्य में मिलेगा अवसर: कंपनी की ओर से लिए गए साक्षात्कार के आधार पर ही 543 अभ्यर्थियों के आवेदन को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें आने वाले समय में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव, कोडरमा डीसी आदित्य रंजन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.


क्या कहते हैं डीसी और विधायक: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ नीरा यादव ने कहा कि एक समय था, जब इस तरह का रोजगार मेला आयोजित नहीं किया जाता था और लोग रोजगार के लिए तरसते थे, लेकिन अब इस तरह के आयोजन होने से योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन किया जा रहा है. नीरा यादव ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों का रोजगार छीना है, ऐसे में यह रोजगार मेला बेरोजगारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि वैसे युवा जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते, रोजगार मेला के जरिए मिलने वाले रोजगार से ही उनकी आगे की पढ़ाई पूरी हो पाती है. पढ़ाई के दौरान रोजगार मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ता है.

जनवरी में फिर लगाया जाएगा रोजगार मेला: वहीं रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं में खुशी देखी गई और उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. 12 जनवरी 2023 को एक बार फिर जिला मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेला में 30 कंपनियों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे, जहां उनके प्रतिनिधियों ने आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.