कोडरमा: बिजली नहीं तो पानी नहीं के मुद्दे को लेकर बरकट्ठा विधायक अमित यादव और डीवीसी के बीच तकरार थम गई है. बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने जिला प्रशासन की मध्यस्थता में हुए बैठक के बाद आंदोलन को वापस ले लिया है (MLA Amit Yadav ended Dharna). विधायक ने धरने को समाप्त करने के साथ कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के लिए जलापूर्ति (water supply to Koderma Thermal Power Plant) बहाल कर दी है.
इसे भी पढ़ें: विधायक अमित यादव के धरना से जिला में बिजली संकट के आसार, कोडरमा थर्मल पावर प्लांट की जलापूर्ति बाधित
बैठक में क्या हुआ: बैठक की अगुवाई कर रहे कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए बिजली की नियमित आपूर्ति भी जरूरी है और नियमित आपूर्ति के लिए बिजली का उत्पादन भी जरूरी है. ऐसे में विधायक की मांग पर डीवीसी के साथ समझौता किया गया है और कुछ मुद्दों पर दोनों ओर से सहमति जताई गई है. वहीं, बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि कोडरमा में खासकर डीवीसी के थर्मल पावर प्लांट से लोड शेडिंग नहीं की जाएगी और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के साथ मिलकर कोडरमा के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति पर सहमति बनी है. जिसके बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया है और बिजली उत्पादन के लिए जलापूर्ति बहाल कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला: मालूम हो कि 19 अगस्त से बिजली नहीं तो पानी नहीं के मुद्दे को लेकर विधायक अमित कुमार यादव तिलैया डैम के इंटकवेल पर धरने पर बैठे थे और इंटकवेल में तालाबंदी के साथ बिजली उत्पादन के लिए कोडरमा थर्मल पावर प्लांट जाने वाली जलापूर्ति को ठप कर दिया था. इधर 5 दिनों के आंदोलन के बाद कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से बिजली उत्पादन प्रभावित होने लगा था. जिसके बाद जिला प्रशासन की मौजूदगी में डीवीसी और विधायक के बीच वार्ता हुई. जिसमें निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर सहमति बनी और बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया. इस तरह से एक बार फिर तिलैया डैम के इंटकवेल से जलापूर्ति बहाल हो गई है.