कोडरमा: मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा की ओर से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और आनंद सबके लिए' कार्यक्रम के तहत गझंडी में एक समारोह आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं का केक काटकर जन्मदिन मनाया. साथ ही बच्चियों के बीच बैग, कॉपी ,पेंसिल और कई खाद्य सामग्रियों का भी वितरण किया.
ये भी पढ़ें- लैक्मे फैशन वीक में प्रदर्शित होंगे झारखंड के कोकून उत्पाद, पूरे विश्व में बजेगा इसका डंका
समाज में बेटियों का महत्व
कार्यक्रम में 10 बालिकाएं, जिनकी शादी अप्रैल के महीने में होनी है उनको भी शादी के कपड़ों का वितरण किया गया. वहीं पुरुषों को धोती, गमछा और कई सामग्री उपलब्ध कराया गया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं जिला प्रधान शालिनी गुप्ता ने कहा कि संतुलित समाज के निर्माण में बेटियों का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं. वो माता-पिता के दर्द में भी हमदर्द होती हैं. अगर बेटा संस्कार है, तो बेटियां संस्कृति होती हैं.
समस्याओं का होगा जल्द निवारण
शालिनी गुप्ता ने गांव की समस्याओं पर कहा कि आज भी इलाके में पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य का अभाव है. सड़कों की स्थिति भी दयनीय है. उन्होंने गांव वासियों को जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने की बात कही.