कोडरमा: सियासी सितारों से आज कोडरमा जगमग है. क्या पक्ष, क्या विपक्ष सभी से जुड़े लीडर्स की आवाजाही है. सियासी दूरियां मिटाकर राजनीतिक दलों के नेता यहां पहुंचे हैं. मौका है पूर्व शिक्षा मंंत्री और भाजपा विधायक डॉ. नीरा यादव की बेटी की शादी का, जहां सभी नेता वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए तो सीएम हेमंत सोरेन भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री विधायक नीरा यादव की बेटी के शादी समारोह में हुए शामिल, दिया आशीर्वाद
बता दें कि कोडरमा में पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा की कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव की बेटी की शुक्रवार को शादी है. शादी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कोडरमा पहुंचे हैं. हेलीकॉप्टर से बागीटांड स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा विधायक नीरा यादव के आवास पर पहुंचे और उनके सुपुत्री को गुलदस्ता भेंट कर शादी की बधाई दी.
विधायक नीरा यादव की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, भानु प्रताप शाही, जयप्रकाश भाई पटेल, मनीष जायसवाल, नारायण दास, राज सिन्हा समेत कई अन्य विधायक भी पहुंचे हैं. सभी विधायक नीरा यादव के आवास पर पहुंचे और उनकी बेटी को शुभकामना दी.
ईडी जांच पर बोलने से किया परहेजः कार्यक्रम में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ चीजें अचानक आती हैं, ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी का एक सुखद पहलू यह भी रहा कि सरकारी स्वास्थ्य सेवा के आधारभूत संरचनाओं में काफी बदलाव आया है और यह बदलाव बेहतरी की ओर इशारा कर रहा है. वहीं उन्होंने खनन पट्टा मामले और आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी जांच पर कुछ भी बोलने से परहेज किया.