खूंटी: पद्मविभूषण से सम्मानित लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सह खूंटी के पूर्व सांसद करिया मुंडा ने पहली बार केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की सरहाना की है. कोरोना के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को बेहतर विकल्प बताया है. इसके साथ ही देश के गरीबों के लिए सरकार के किये जा रहे कार्यों की तारीफ की है.
करिया मुंडा ने झारखंड सरकार की भी सरहाना करते हुए कहा कि देश का पहला राज्य है जिसने गरीब मजदूरों को बाहरी राज्यों से वापस लाने का जिम्मा उठाया है और सरकार के इन कार्यों में आम जनता की भी सकारात्मक भागीदारी रही है.
वर्त्तमान में झारखंड में कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा नहीं हुआ है लेकिन सावधानी में ही बचाव है. यदि ग्रामीण स्तर पर कोरोना का प्रवेश होता है तो यह बहुत जल्द गांवों में फैल जाएगा. जाने अनजाने लोग एक दूसरे के संपर्क में आएंगे तो कोरोना का विकराल रूप हो सकता है.
ये भी देखें- लोहरदगाः दीदी किचन में भोजन वितरण में नियमों का उल्लंघन, मासूमों की जान से हो रहा खिलवाड़
पूर्व सांसद करिया मुंडा ने खूंटी नगर भवन सभागार में समाचार पत्र हॉकरों को गैर सरकारी संस्था के साथ मिलकर अनाज उपलब्ध कराया. मुंडा जी ने कहा कि देश के विकास में मजदूर वर्गों का अहम योगदान रहा है.