Dog Saved Owner Life In Khunti: कुत्ते ने हाथी का ध्यान भटका कर बचायी मालिक की जान, लोग कर रहे कुत्ते की वफादारी पर नाज - सिमडेगा की ओर जंगली हाथियों को खदेड़ने में परेशानी
कहते हैं पालतू जानवरों में सबसे वफादार कुत्ता होता है. ऐसा ही वाक्या खूंटी के रनिया प्रखंड इलाके में सामने आया. जिसमें पालतू कुत्ते ने अपने मालिक पर हमला होता देख कुछ ऐसा किया कि मालिक की जान बच गई. वहीं कुत्ता भी सुरक्षित अपने घर पहुंच गया.
![Dog Saved Owner Life In Khunti: कुत्ते ने हाथी का ध्यान भटका कर बचायी मालिक की जान, लोग कर रहे कुत्ते की वफादारी पर नाज http://10.10.50.75//jharkhand/17-March-2023/jh-khu-05-dogelephant-avb-jh10032_17032023195744_1703f_1679063264_198.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-18016953-thumbnail-4x3-khudogelephant-aspera.jpg?imwidth=3840)
खूंटीः जिले के रनिया प्रखंड क्षेत्र स्तिथ हरासुकु जंगल में शुक्रवार की सुबह सात बजे के आसपास जंगल में महुआ चुन रहे 50 वर्षीय हरासुकु निवासी गेलेन डहंगा पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें गेलेन घायल हो गया. यह देख गेलेन के साथ जंगल आया उसका पालतू कुत्ता हाथी को देखकर भौंकने लगा. इसके बाद जंगली हाथी गेलेन पर हमला करना छोड़ कर कुत्ते को दौड़ाने लगा. इतने में घायल गेलेन डहंगा ने किसी तरह जंगल से भाग कर अपनी जान बचायी. वहीं गेलेन का पालतू कुत्ता भी भागते हुए अपने घर पहुंच गया. इस तरह दोनों की जान बच गई.
ये भी पढे़ं-Khunti News: खूंटी में सड़क दुर्घटना, बाइक की टक्कर में दो छात्र की मौत
घायल को परिजनों ने सीएचसी रनिया में भर्ती करायाः वहीं घर पहुंचने पर गेलेन की हालत देख कर परिजनों ने आनन-फानन में एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया भिजवाया. जहां फिलहाल घायल का उपचार चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है. वहीं जंगल में हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है.
वन विभाग के पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच घायल का जाना हालः इधर, मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के वनरक्षी मनोज सिंह और संजय साहू ने घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और घायल की स्थिति जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि पिछले चार दिनों से दो जंगली हाथी सिमडेगा, खूंटी जिला के सीमावर्ती कोयल नदी के किनारे डेरा जमाए हुए है. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सिमडेगा की ओर जंगली हाथियों को खदेड़ने में परेशानी हो रही है.
हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशतः बताते चलें कि रनिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लोग रोजाना महुआ चुनने जंगल जाते हैं, लेकिन हाथियों की मौजूदगी के कारण दहशत में रहते हैं. वहीं पालतू कुत्ते द्वारा अपने मालिक की जान बचाने की चर्चा पूरे रनिया प्रखंड में हो रही है. कई लोगों ने कहा कि यदि गेलेन का पालतू कुत्ता साथ में जंगल नहीं जाता तो शायद गेलेन की जान नहीं बच पाती. हर कोई कुते की वफादारी पर नाज कर रहा है.