रांची: राजधानी के सदर अस्पताल से एक नवजात बच्चे को अज्ञात लोगों के द्वारा चुरा लिया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद लोवर बाजार पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मासूम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.
14 फरवरी को हुआ था जन्म
बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को सदर अस्पताल के लेबर रूम में एक गर्ल चाइल्ड का जन्म हुआ था, जिसे लेबर रूम के बाहर से अज्ञात लोगों के द्वारा सोमवार की रात चुरा लिया गया. मात्र 5 दिन के नवजात के चोरी होने के बाद बच्चों के माता-पिता दहशत में है.
पिठोरिया की है दंपती
पांच दिन के जिस मासूम बच्ची को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किया गया है, वे रांची के पिठोरिया के रहने वाले उमेश बेदिया और सबिता देवी की बेटी है. 14 फरवरी को बच्ची का जन्म हुआ था. सोमवार की रात लेबर रूम के बाहर से ही बच्ची को गायब कर दिया गया. बच्ची के गायब होने के बाद उसके मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर गायब बच्ची के पिता उमेश बेड़िया ने रांची के लोअर बाजार थाने में लिखित आवेदन दिया है.
बच्ची की तलाश हुई तेज
वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार पुलिस भी रेस हो चुकी है. सदर अस्पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस की एक टीम खंगाल रही है ताकि बच्चे को गायब करने वाले का सुराग हासिल हो सके.
बच्चे के गायब होने से संबंधित रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है. इसके बाद पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. साथ ही बच्चे के बारे में भी जानकारी इकट्ठी कर रही है ताकि उसे सुरक्षित वापस लाया जा सके- दयानंद कुमार, लोअर बाजार थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: रिम्स से चोरी हुआ मासूम नवजात बिहार से बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार
रांची रेलवे स्टेशन के पास से नवजात की चोरी मामले का खुलासा, तीन महिलाएं गिरफ्तार