पलामूः नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य की जांच शुरू हो गई है. राजभवन के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने भवन के निर्माण कार्य की जांच शुरू की है. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू के नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य में कई अनियमितता पकड़ी थी. वित्त मंत्री ने पूरे मामले में राज्यपाल संतोष गंगवार से शिकायत की थी.
राज्यपाल के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी. सोमवार को यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन की जांच के लिए विशेष कार्यपालक पदाधिकारी न्यायिल मुकलेश नारायण, अपर सचिव ए सत्यजीत और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता महेंद्र राम की टीम पहुंची थी. तीन सदस्य टीम ने नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में दो घंटे से अधिक समय तक जांच की. इस दौरान जांच टीम ने भवन निर्माण से जुड़ी हुई एक-एक चीज का जायजा लिया है. पूरी जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी जाएगी.
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि फेवर ब्लॉक के नीचे बालू की जगह डस्ट दिया गया है. पलामू में 2008-09 में नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी. स्थापना के बाद से कई वर्षों तक यूनिवर्सिटी का प्रशासनिक भवन जिला परिषद के एक भवन में चल रहा था. यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के लिए कई जगह पर जमीन देखी गई थी. अंत में जीएलए कॉलेज की जमीन में ही यूनिवर्सिटी के भवन का निर्माण कार्य किया गया है.
ये भी पढ़ेंः
NPU का फर्जी प्रश्नपत्र लीक! BBA का था एग्जाम - EXAM PAPER LEAK