खूंटी: जिले के छह लड़कियों से हुए छेड़खानी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों के गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकत की और घटना की पूरी जानकारी ली.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बीजेपी नेता पीड़ित के परिजनों से मिले कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. बीजेपी के नेताओं ने दावा किया है कि आदिवासी युवतियों के साथ दुष्कर्म हुआ है, लेकिन झारखंड की सरकार इस मामले में लीपापोती कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- खूंटी मामले में पुलिस का खुलासा, दुष्कर्म नहीं, हुई थी छेड़खानी
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने जिस तरीके से खुलासा किया है वो गलत है. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है.