खूंटी: फुदी पंचायत क्षेत्र के एक गांव की छह नाबालिग लड़कियों के साथ छह युवकों ने दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. घटना बुधवार देर शाम की है. जब छह लड़कियां मेला देखकर घर लौट रही थी. इसी दैरान हतुदामी के कुछ युवकों ने हतुदामी गांव के ही एक घर में लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया.
दो लड़कियों ने दी सूचना
वहीं, किसी तरह वहां से दो लड़की भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. उसके बाद परिजन और गांववालों ने बांकी चार लड़कियों को उसी घर से बरामद किया.
ये भी पढ़ें- लातेहार: दुकान से 20 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी, इंजीनियर का लैपटॉप भी ले उड़े चोर
मामले को रफा दफा करने की कोशिश
इधर, मामले को रफा दफा करने की कोशिश भी गई, लेकिन फुदी पंचायत के मुखिया ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने की बैठक, संथाल के सांसद और विधायक रहे मौजूद
'लड़की के गांववालों ने दुष्कर्म की गलत बात फैलाई'
बता दें कि सभी लड़कियां एक ही घर की रहने वाली हैं, जिनमें दो सगी बहन हैं. वहीं आरोपियों के गांववाले दुष्कर्म किए जाने की वारदात से इनकार कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि सभी लड़कियां अपनी रजामंदी से आईं थी. दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं घटी है. उनका कहना है कि घर जाने में देर होने लगी तो लड़कियों के गांववालों ने दुष्कर्म की गलत बात फैला दी.