ETV Bharat / state

खूंटी में 6 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, मेला देख कर लौटने के दौरान वारदात - खूंटी में रेप

खूंटी के हतुदामी में मेला देख कर घर लौट रही छह नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़कियों को मेडिकल के लिए भेज पूरे मामले की कर रही जांच.

khunti police, rape in khunti, crime in khunti, crime in khunti, crime in jharkhand, खूंटी पुलिस, खूंटी में रेप, खूंटी में अपराध
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 4:44 PM IST

खूंटी: फुदी पंचायत क्षेत्र के एक गांव की छह नाबालिग लड़कियों के साथ छह युवकों ने दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. घटना बुधवार देर शाम की है. जब छह लड़कियां मेला देखकर घर लौट रही थी. इसी दैरान हतुदामी के कुछ युवकों ने हतुदामी गांव के ही एक घर में लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया.

जानकारी देते थाना प्रभारी

दो लड़कियों ने दी सूचना
वहीं, किसी तरह वहां से दो लड़की भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. उसके बाद परिजन और गांववालों ने बांकी चार लड़कियों को उसी घर से बरामद किया.

ये भी पढ़ें- लातेहार: दुकान से 20 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी, इंजीनियर का लैपटॉप भी ले उड़े चोर

मामले को रफा दफा करने की कोशिश
इधर, मामले को रफा दफा करने की कोशिश भी गई, लेकिन फुदी पंचायत के मुखिया ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने की बैठक, संथाल के सांसद और विधायक रहे मौजूद

'लड़की के गांववालों ने दुष्कर्म की गलत बात फैलाई'
बता दें कि सभी लड़कियां एक ही घर की रहने वाली हैं, जिनमें दो सगी बहन हैं. वहीं आरोपियों के गांववाले दुष्कर्म किए जाने की वारदात से इनकार कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि सभी लड़कियां अपनी रजामंदी से आईं थी. दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं घटी है. उनका कहना है कि घर जाने में देर होने लगी तो लड़कियों के गांववालों ने दुष्कर्म की गलत बात फैला दी.

खूंटी: फुदी पंचायत क्षेत्र के एक गांव की छह नाबालिग लड़कियों के साथ छह युवकों ने दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. घटना बुधवार देर शाम की है. जब छह लड़कियां मेला देखकर घर लौट रही थी. इसी दैरान हतुदामी के कुछ युवकों ने हतुदामी गांव के ही एक घर में लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया.

जानकारी देते थाना प्रभारी

दो लड़कियों ने दी सूचना
वहीं, किसी तरह वहां से दो लड़की भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. उसके बाद परिजन और गांववालों ने बांकी चार लड़कियों को उसी घर से बरामद किया.

ये भी पढ़ें- लातेहार: दुकान से 20 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी, इंजीनियर का लैपटॉप भी ले उड़े चोर

मामले को रफा दफा करने की कोशिश
इधर, मामले को रफा दफा करने की कोशिश भी गई, लेकिन फुदी पंचायत के मुखिया ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन ने की बैठक, संथाल के सांसद और विधायक रहे मौजूद

'लड़की के गांववालों ने दुष्कर्म की गलत बात फैलाई'
बता दें कि सभी लड़कियां एक ही घर की रहने वाली हैं, जिनमें दो सगी बहन हैं. वहीं आरोपियों के गांववाले दुष्कर्म किए जाने की वारदात से इनकार कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि सभी लड़कियां अपनी रजामंदी से आईं थी. दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं घटी है. उनका कहना है कि घर जाने में देर होने लगी तो लड़कियों के गांववालों ने दुष्कर्म की गलत बात फैला दी.

Intro:एंकर - खूंटी के फुदी पंचायत क्षेत्र के एक गांव की छह नाबालिग लड़कियों के साथ छह युवकों दे दुष्कर्म कोय है।घटना बुधवार देर शाम की है जब छह लड़कियां मेला देखकर घर लौट रही थी।इसी दैरान हतुदामी के कुछ युवकों ने हतुदामी गांव के हो एक घर मे युवतियों के साथ दुष्कर्म किया।किसी तरह वहां से दो युवती भागकर अपने घर पहुंची और परिजनो को मामले की जानकारी दी।उसके बाद परिजन और गांव वाले बाकी चार लाफ़कीयों को ढूंढने निकले तो हतुदामी गांव के एक घर से चारों लड़कियों को बरामद किया।सुबह मामले को रफा दफा करने की कोशिश किया लेकिन फुदी पंचायत के मुखिया ने पुलिस को सूचना दिया उसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िताओं को मेडिकल के लिए भेज दिया है एयर आरोपियों का धड़ पकड़ शुरू कर दी है । सभी लड़कियां एक हो घर की रहने वाली है जिसमे दो सगी बहन है ।
आरोपियों के गांव वाले दुष्कर्म किये जाने से इनकार कर रहे है जबकि पीड़ित परिवार और गांव वाले घटना होने की बात कर रहे है फिलहाल पुलिसिया जांच में ही खुलासा हो पायेगा की दुष्कर्म हुआ है या नहीं
बाईट - हर्मन टोपनो,मुखिया
बाईट - जयदीप टोप्पो,थाना प्रभारी
बाईट - पीड़ित परिवार
बाईट पीड़ित परिवार
बाईट - आरोपी का परिवार
पीटूसी Body:ZConclusion:A
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.