जामताड़ा: सदर अस्पताल के जिरियाट्रिक वार्ड में ताला लगा रहता है. कब खुलता है कब बंद होता है, किसी को पता नहीं चल पाता है. 60 साल से ऊपर कितने बुजुर्गों का यहां इलाज हुआ है, इसकी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़े- खरसावां गोलीकांड: 73 साल बाद भी इतिहास के पन्नों से है गुम, हजारों झारखंडियों की शहादत को बयां करता शहीद स्थल
वार्ड में अब तक कितने बुजुर्गों का इलाज किया गया है, इसकी सटीक जानकारी ना अस्पताल प्रबंधन के पास थी और ना अस्पताल के पदाधिकारी इसे उपलब्ध कराने में समर्थ दिखे. अस्पताल के कर्मचारियों और पदाधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेवारी डालकर अपना पल्ला झाड़ते रहे, लेकिन किसी ने सटीक जानकारी नहीं दी. इस बारे में जब सदर अस्पताल के एसीएमओ से संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने सटीक जानकारी नहीं दी. 60 साल से ऊपर के मरीज आते हैं इनका कोई ऑपरेशन होता है तो जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज किया जाता है लेकिन कितनों का इलाज किया गया है यह बताने में अपस्पताल प्रबंधन असमर्थ है.