हजारीबाग: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बड़कागांव विधानसभा के बड़कागांव रेंज ऑफिस के निकट जेवीएम प्रत्याशी दुर्गा चरण प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा की. चुनावी सभा की अध्यक्षता बड़कागांव के प्रखंड अध्यक्ष किशोरी राणा और संचालन प्रदीप महतो ने की.
यह भी पढ़ें- छिटपुट घटनाओं के बीच 6 जिलों के 13 सीटों पर मतदान जारी, निर्वाचन आयोग कर रहा मॉनिटरिंग
ईवीएम से सिर्फ जेवीएम
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार 23 दिसंबर को ईवीएम मशीन से जेवीएम पार्टी की जीत ही होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता बेरोजगारी के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन कर रही है और यहां के मुख्यमंत्री रघुवर दास देश दुनिया में सैर कर रहे हैं. भाजपा के 5 साल के कार्यकाल में अजीबोगरीब कारनामे देखे गए. मेला से हाथी उड़ाया गया जबकि हाथी उड़ता नहीं है और 900 करोड़ रुपया फूंक दिया गया. 5 साल में एक भी जेपीएससी की परीक्षा नहीं ली गई, स्कूल बंद करा दिया गया. पारा शिक्षकों और सेविकाओं पर लाठी बरसाई गई. स्वास्थ्य की झारखंड में खस्ताहाल बन गया है. अस्पतालों में डॉक्टर और दवा नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. चुनाव आयोग ने पांच चरणों में चुनाव कराकर यह सिद्ध कर दिया कि झारखंड में गुंडा गर्दी की राज है.
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि खनिज संपदा को तो लूटा ही गया साथ ही गैरमजरूआ जमीन भी कारपोरेट घरानों के हाथों बेच दी गई. इसलिए इस बार झारखंड के लूटने वाले नहीं बल्कि खटने वाले मुख्यमंत्री को लाना है. आपका प्रत्याशी दुर्गा चरण भी खटने वाला प्रत्याशी हैं. इन्हें भारी मतों से विजय बनाएं. प्रत्याशी दुर्गाचरण ने कहा कि जनता का विश्वास ही उनका दौलत है.