हजारीबागः जिले के एसपी कार्तिक एस पदभार लेने के बाद सदर थाना का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ संवाद स्थापित किया और स्थिति की जानकारी ली.
थाना प्रभारियों के संग की चर्चा
पदभार लेने के बाद पहली बार हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस सदर थाना रिव्यू के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा किया. वहीं, अन्य पदाधिकारियों के साथ भी उन्होंने संवाद स्थापित किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई टिप्स भी दिए हैं. जांच प्रक्रिया में तेजी लाने की निर्देश भी दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर थाने में आवेदन लेकर आता है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उनकी समस्या को गंभीरता से सुनी जाए. हाल के दिनों में हेलो पुलिस और रेनबो शुरुआत की गई है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस सुविधा शुरुआत को लेकर भी कई टिप्स हजारीबाग एसपी ने कनीय पदाधिकारियों को दिया है. कोविड-19 मे पुलिस की भूमिका पर भी उन्होंने चर्चा किया है.