हजारीबाग: जिले में वन विभाग की ओर से आयोजित फॉरेस्ट गार्ड के विभागीय परीक्षा का बहिष्कार किया गया है. इसे लेकर वन रक्षकों ने जमकर बवाल किया और जल्द से जल्द इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की.
राज्य भर में विरोध-प्रदर्शन
पूरे राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के सेवा संपुष्टि और वेतन वृद्धि को लेकर परीक्षा ली जा रही है, लेकिन इसे लेकर परीक्षार्थी पूरे राज्य भर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में हजारीबाग में भी फॉरेस्ट गार्ड के परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा का जमकर विरोध किया.
ये भी पढ़ें-मनरेगा योजना के तहत फर्जी तरीके से 27 लाख की निकासी, मुखिया समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज
पदाधिकारियों की ओर से दबाव
विरोध करने वाले वन रक्षकों का कहना है कि किसी भी विभाग में सेवा संपुष्टि और वेतन वृद्धि के लिए परीक्षा का प्रावधान नहीं है. उनके साथ जबरन यह परीक्षा थोपा गया है. संघ का कहना है जो परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. उनके ऊपर विभाग के पदाधिकारियों की ओर से दबाव बनाया गया है. अगर इस परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.