हजारीबाग: चलकुशा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण बैंक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इसमें शामिल तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 27 जून को लुटेरों ने बैंक से 3 लाख 34 हजार रूपए लूट लिए थे.
इस संबंध में बरही एसडीपीओ मनीष कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि बैंक लूटकांड में कुल चार लोग शामिल थे. जिसमें से तीन की गिरफ्तारी हुई है, जबकि एक फरार चल रहा है. घटना के दौरान सभी अपराधी बाइक पर सवार हो कर आये थे.
गिरफ्तार सभी अपराधी अंतर्राज्यीय हैं. इनके पास से 10 हजार नकद समेत चार मोबाइल सेट और एक बाइक बरामद किया गया है. तीनों को बिहार के गया जिला अंतर्गत अलग-अलग गांव से गिरफ्तार किया गया है.
आपको बता दें कि इस बैंक लूट को लेकर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर लगातार छापेमारी कर रही थी. टीम में चलकुशा थाना प्रभारी, गोरहर थाना प्रभारी और बरकट्ठा अंचल पुलिस निरीक्षक के अलावे जिला बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें:- चोरी करते रंगे हाथ धराया एक शख्स, लोगों ने की जमकर धुनाई
गिरफ्तार अपराधी नीरज दास कई अन्य मामलों में भी वांछित था. बंगाल के पुरुलिया में पीएनबी बैंक से 80 लाख की लूट और बिहार के चानण बांका में 39 लाख की लूटकांड में भी वो शामिल रहा है.