ETV Bharat / state

हजारीबाग के सभी विधानसभा में जारी हुआ चुनाव चिन्ह, उम्मीदवारों ने प्रचार में झोंकी ताकत - हजारीबाग में सभी प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

हजारीबाग में नाम वापसी लेने का निर्धारित तारीख खत्म हो गया. जिले के सभी विधानसभा के प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग ने चुनाव चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है. जिसके बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.

Election symbol issued in all assembly of Hazaribag
सभी विधानसभा में जारी हुआ चुनाव चिन्ह
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 11:11 AM IST

हजारीबाग: तीसरे चरण को लेकर गुरुवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. नामांकन वापसी के निर्धारित समय के बाद बरकट्ठा, बरही, हजारीबाग सदर और मांडू विधानसभा के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया, जिसके बाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतर गए हैं.

जानकारी देते मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी

हजारीबाग के सदर विधानसभा में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वहीं मांडू विधानसभा से 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, बरही विधानसभा में 14 उम्मीदवार और बरकट्ठा विधानसभा से 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग विधानसभा में 5 उम्मीदवारों का नाम रद्द, चुनावी मैदान हैं 16 उम्मीदवार

नामांकन वापसी के आंतिम दिन जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. आपको बता दें कि हजारीबाग जिले में हजारीबाग सदर, बरही, बरकट्ठा और मांडू विधानसभा में तीसरे चरण में 12 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए जिला प्रशासन भी तैयारी में लगा हुआ है. उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह इस प्रकार हैं.

बरकट्ठा विधानसभा

  • जानकी प्रसाद यादव जो बीजेपी से चुनावी मैदान में हैं.
  • सुकलाल लायक, बहुजन समाज पार्टी (हाथी छाप)
  • दिगंबर कुमार महतो, कम्युनिस्ट पार्टी (बाल और हसिया)
  • प्रदीप कुमार महतो, आजसू पार्टी (केला)
  • बटेश्वर मेहता, झारखंड विकास मोर्चा, (कंघा)
  • मोहम्मद खालिद खलील, राष्ट्रीय जनता दल (लालटेन)
  • मोहम्मद इब्राहिम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (तीन सितारा वाला झंडा)
  • महेश कुमार यादव, आम आदमी पार्टी (झाड़ू छाप)
  • मोहम्मद असरफ अंसारी (पतंग)
  • अनिल राय, निर्दलीय (गैस सिलेंडर)
  • अमित कुमार यादव, निर्दलीय (कप और प्लेट)
  • अमित कुमार यादव, निर्दलीय (कटिंग प्लायर)
  • ओम प्रकाश मेहता, निर्दलीय (अलमारी)
  • गौतम कुमार, निर्दलीय (एयर कंडीशनर)
  • रामप्रसाद, निर्दलीय बाल्टी
  • रामचंद्र प्रसाद निर्दलीय (बल्ला)
  • विनोद कुमार मेहता, निर्दलीय (ब्रश)
  • संजय यादव, निर्दलीय (चारपाई)
  • सुखदेव यादव, निर्दलीय (कैची)

मांडू विधानसभा

  • चंद्रनाथ भाई पटेल, जेवीएम (कंघी)
  • जयप्रकाश भाई पटेल, बीजेपी (कमल)
  • निर्मल महतो (केला)
  • महेंद्र पाठक बाल और (हसिया)
  • राम प्रकाश भाई पटेल (तीर कमान)
  • शहीद सिद्दीकी (हाथी)
  • अनिल माथुर (छड़ी)
  • अब्दुल कयूम अंसारी (सीढ़ी)
  • अर्जुन राम (स्कूल बैग)
  • मोहम्मद आजाद (झाड़ू)
  • मोहम्मद एनुअल (बांग्ला)
  • जयवीर बांधी (तीन तारा वाला झंडा)
  • दुष्यंत कुमार पटेल (ट्रैक्टर किसान)
  • धनेश्वर तूरी (कप और प्लेट)
  • बबीता देवी (बाल्टी)
  • महमूद आलम (सिटी)
  • सजादा खातून (चाभी)
  • हामिद अंसारी (पतंग)

सदर विधानसभा हजारीबाग

  • प्रयाग प्रसाद (घड़ी)
  • विनोद कुमार सिंह (हाथी)
  • मनीष जयसवाल, बीजेपी (कमल)
  • मुन्ना सिंह (कंधा)
  • डॉक्टर आरसी प्रसाद (हाथ छाप)
  • नदीम खान (पतंग)
  • मुकेश कुमार (बांग्ला)
  • रामेश्वर राम कुशवाहा (शेर)
  • संतोष कुमार मेहता (स्कूल का बस्ता)
  • अजीत कुमार मेहता (एयर कंडीशनर)
  • चितरंजन प्रसाद गुप्ता (बांसुरी)
  • जय लाल कुमार (अलमारी)
  • प्रकाश कुमार पासवान (ऑटो रिक्शा)
  • शक्ति कुमार पासवान (बल्लेबाज)
  • स्नेहलता देवी (चूड़ी)

बरही विधानसभा

  • अरविंद कुमार (कंधा)
  • उमाशंकर अकेला (हाथ)
  • जमालुद्दीन (हाथी)
  • मनोज कुमार यादव, बीजेपी (कमल)
  • राजीव रंजन (पुष्प और तृण)
  • रामा अनुज कुमार (बाल और हसिया)
  • छठी देवी (मोतियों का हार)
  • दिगंबर भुइयां (टेलीफोन)
  • शिव कुमार राम (स्कूल का बस्ता)
  • संजय कुमार मेहता (झाड़ू)
  • वासुदेव पासवान (एयर कंडीशनर)
  • विपिन कुमार मिश्रा (बल्ला)
  • मनोज कुमार पासवान (अंगूठी)
  • मोहम्मद सरोज (कोर)

हजारीबाग: तीसरे चरण को लेकर गुरुवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. नामांकन वापसी के निर्धारित समय के बाद बरकट्ठा, बरही, हजारीबाग सदर और मांडू विधानसभा के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया, जिसके बाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में पूरी ताकत के साथ उतर गए हैं.

जानकारी देते मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी

हजारीबाग के सदर विधानसभा में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वहीं मांडू विधानसभा से 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, बरही विधानसभा में 14 उम्मीदवार और बरकट्ठा विधानसभा से 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग विधानसभा में 5 उम्मीदवारों का नाम रद्द, चुनावी मैदान हैं 16 उम्मीदवार

नामांकन वापसी के आंतिम दिन जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. आपको बता दें कि हजारीबाग जिले में हजारीबाग सदर, बरही, बरकट्ठा और मांडू विधानसभा में तीसरे चरण में 12 दिसंबर को मतदान होगा. इसके लिए जिला प्रशासन भी तैयारी में लगा हुआ है. उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह इस प्रकार हैं.

बरकट्ठा विधानसभा

  • जानकी प्रसाद यादव जो बीजेपी से चुनावी मैदान में हैं.
  • सुकलाल लायक, बहुजन समाज पार्टी (हाथी छाप)
  • दिगंबर कुमार महतो, कम्युनिस्ट पार्टी (बाल और हसिया)
  • प्रदीप कुमार महतो, आजसू पार्टी (केला)
  • बटेश्वर मेहता, झारखंड विकास मोर्चा, (कंघा)
  • मोहम्मद खालिद खलील, राष्ट्रीय जनता दल (लालटेन)
  • मोहम्मद इब्राहिम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (तीन सितारा वाला झंडा)
  • महेश कुमार यादव, आम आदमी पार्टी (झाड़ू छाप)
  • मोहम्मद असरफ अंसारी (पतंग)
  • अनिल राय, निर्दलीय (गैस सिलेंडर)
  • अमित कुमार यादव, निर्दलीय (कप और प्लेट)
  • अमित कुमार यादव, निर्दलीय (कटिंग प्लायर)
  • ओम प्रकाश मेहता, निर्दलीय (अलमारी)
  • गौतम कुमार, निर्दलीय (एयर कंडीशनर)
  • रामप्रसाद, निर्दलीय बाल्टी
  • रामचंद्र प्रसाद निर्दलीय (बल्ला)
  • विनोद कुमार मेहता, निर्दलीय (ब्रश)
  • संजय यादव, निर्दलीय (चारपाई)
  • सुखदेव यादव, निर्दलीय (कैची)

मांडू विधानसभा

  • चंद्रनाथ भाई पटेल, जेवीएम (कंघी)
  • जयप्रकाश भाई पटेल, बीजेपी (कमल)
  • निर्मल महतो (केला)
  • महेंद्र पाठक बाल और (हसिया)
  • राम प्रकाश भाई पटेल (तीर कमान)
  • शहीद सिद्दीकी (हाथी)
  • अनिल माथुर (छड़ी)
  • अब्दुल कयूम अंसारी (सीढ़ी)
  • अर्जुन राम (स्कूल बैग)
  • मोहम्मद आजाद (झाड़ू)
  • मोहम्मद एनुअल (बांग्ला)
  • जयवीर बांधी (तीन तारा वाला झंडा)
  • दुष्यंत कुमार पटेल (ट्रैक्टर किसान)
  • धनेश्वर तूरी (कप और प्लेट)
  • बबीता देवी (बाल्टी)
  • महमूद आलम (सिटी)
  • सजादा खातून (चाभी)
  • हामिद अंसारी (पतंग)

सदर विधानसभा हजारीबाग

  • प्रयाग प्रसाद (घड़ी)
  • विनोद कुमार सिंह (हाथी)
  • मनीष जयसवाल, बीजेपी (कमल)
  • मुन्ना सिंह (कंधा)
  • डॉक्टर आरसी प्रसाद (हाथ छाप)
  • नदीम खान (पतंग)
  • मुकेश कुमार (बांग्ला)
  • रामेश्वर राम कुशवाहा (शेर)
  • संतोष कुमार मेहता (स्कूल का बस्ता)
  • अजीत कुमार मेहता (एयर कंडीशनर)
  • चितरंजन प्रसाद गुप्ता (बांसुरी)
  • जय लाल कुमार (अलमारी)
  • प्रकाश कुमार पासवान (ऑटो रिक्शा)
  • शक्ति कुमार पासवान (बल्लेबाज)
  • स्नेहलता देवी (चूड़ी)

बरही विधानसभा

  • अरविंद कुमार (कंधा)
  • उमाशंकर अकेला (हाथ)
  • जमालुद्दीन (हाथी)
  • मनोज कुमार यादव, बीजेपी (कमल)
  • राजीव रंजन (पुष्प और तृण)
  • रामा अनुज कुमार (बाल और हसिया)
  • छठी देवी (मोतियों का हार)
  • दिगंबर भुइयां (टेलीफोन)
  • शिव कुमार राम (स्कूल का बस्ता)
  • संजय कुमार मेहता (झाड़ू)
  • वासुदेव पासवान (एयर कंडीशनर)
  • विपिन कुमार मिश्रा (बल्ला)
  • मनोज कुमार पासवान (अंगूठी)
  • मोहम्मद सरोज (कोर)
Intro:तीसरे चरण को लेकर आज नामांकन वापस करने का अंतिम दिन था । नामांकन वापस करने के निर्धारित समय के बाद हजारीबाग जिले के बरकट्ठा, बरही ,हजारीबाग सदर और मांडू विधानसभा के उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में पूरे ताकत के साथ उतर गए हैं


Body:हजारीबाग जिले के 4 विधानसभा में नामांकन के बाद आज नाम वापसी के अंतिम दिन तक सदर विधानसभा में कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वहीं मांडू विधानसभा के 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, बरही विधानसभा में 14 उम्मीदवार और बरकट्ठा विधानसभा से 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है। अब सभी उम्मीदवार पूरे ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे।
जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज प्रेस वार्ता कर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी किया है। बताते चलें कि हजारीबाग जिले में हजारीबाग सदर, बरही ,बरकट्ठा और मांडू विधानसभा में तीसरे चरण में 12 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। लिहाजा जिला प्रशासन की तैयारी भी मतदान को लेकर पूरी की जा रही है।

ईवीएम में उम्मीदवारों का नाम एवं चुनाव चिन्ह....

बरकट्ठा विधानसभा

जानकी प्रसाद यादव भारतीय जनता पार्टी कमल छाप
सुकलाल लायक बहुजन समाज पार्टी हाथी छाप
दिगंबर कुमार महतो कम्युनिस्ट पार्टी बाल और हसिया
प्रदीप कुमार महतो आजसू पार्टी केला
बटेश्वर मेहता झारखंड विकास मोर्चा कंघा
मोहम्मद खालिद खलील राष्ट्रीय जनता दल लालटेन
अशोक कुमार थाने भर थाली
मोहम्मद इब्राहिम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया तीन सितारा वाला झंडा
महेश कुमार यादव आम आदमी पार्टी झाड़ू छाप
मोहम्मद असरफ अंसारी पतंग
अनिल राय निर्दलीय गैस सिलेंडर
अमित कुमार यादव निर्दलीय कप और प्लेट
अमित कुमार यादव कटिंग प्लायर
ओम प्रकाश मेहता अलमारी
गौतम कुमार एयर कंडीशनर
रामप्रसाद निर्दलीय बाल्टी
रामचंद्र प्रसाद निर्दलीय बल्ला
विनोद कुमार मेहता निर्दलीय ब्रश
संजय यादव निर्दलीय चारपाई
सुखदेव यादव निर्दलीय कैची

मांडू विधानसभा

चंद्रनाथ भाई पटेल कंधा
जयप्रकाश भाई पटेल कमल
निर्मल महतो केला
महेंद्र पाठक बाल और हसिया
राम प्रकाश भाई पटेल तीर कमान
शहीद सिद्दीकी हाथी
अनिल माथुर छड़ी
अब्दुल कयूम अंसारी सीढ़ी
अर्जुन राम स्कूल बैग
मोहम्मद आजाद झाड़ू
मोहम्मद एनुअल बांग्ला
जयवीर बांधी तीन तारा वाला झंडा
दुष्यंत कुमार पटेल ट्रैक्टर किसान
धनेश्वर तूरी कप और प्लेट
बबीता देवी बाल्टी
महमूद आलम सिटी
सजादा खातून चाभी
हामिद अंसारी पतंग

सदर विधानसभा हजारीबाग

प्रयाग प्रसाद घड़ी
विनोद कुमार सिंह हाथी
मनीष जयसवाल कमल
मुन्ना सिंह कंधा
डॉक्टर आरसी प्रसाद हाथ
नदीम खान पतंग
मुकेश कुमार बांग्ला
रामेश्वर राम कुशवाहा शेर
संतोष कुमार मेहता स्कूल का बस्ता
अजीत कुमार मेहता एयर कंडीशनर
चितरंजन प्रसाद गुप्ता बांसुरी
जय लाल कुमार अलमारी
प्रकाश कुमार पासवान ऑटो रिक्शा
शक्ति कुमार पासवान बल्लेबाज
स्नेहलता देवी चूड़ी

बरही विधानसभा

अरविंद कुमार कंधा
उमाशंकर अकेला हाथ
जमालुद्दीन हाथी
मनोज कुमार यादव कमल
राजीव रंजन पुष्प और तृण
रामा अनुज कुमार बाल और हस्सिया
छठी देवी मोतियों का हार
दिगंबर भुइयां टेलीफोन
शिव कुमार राम स्कूल का बस्ता
संजय कुमार मेहता झाड़ू
वासुदेव पासवान एयर कंडीशनर
विपिन कुमार मिश्रा बल्ला
मनोज कुमार पासवान अंगूठी
मोहम्मद सरोज कोर्ट

byte.... भुवनेश प्रताप सिंह मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी


Conclusion:जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। अब मतदाताओं की बारी है कि वह चल बढ़कर महापर्व में हिस्सा ले और स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखे।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.