हजारीबाग: करोना को लेकर इन दिनों जिला प्रशासन अलर्ट है, जिस तरह से करोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है ऐसे में सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी भी बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने रणनीति बनायी है.
हजारीबाग उपायुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी व्यापारी अगर सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी करेगा तो उसकी खैर नहीं. हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि हजारीबाग में इन दिनों सैनिटाइजर और मास्क की मांग बढ़ी है.
ऐसे में यह सूचना मिल रही है कि दुकानदार सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी कर रहे हैं. इसे रोकने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो कार्रवाई करेगी. इस बाबत केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के साथ बैठक भी की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः साहिबगंजः विदेश यात्रा से लौटे 3 लोग, सभी को 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखने के निर्देश
बताते चलें कि हजारीबाग में इन दिनों हजारीबाग के दवा दुकान समेत अन्य दुकानों में सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए उपायुक्त ने ड्रग एंड केमिस्ट बैठक भी बुलाई है.