ETV Bharat / state

हजारीबाग में हाथी ने ली एक शख्स की जान, डर के साये में जीने को मजबूर हैं ग्रामीण - हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक

हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में हाथियों का एक दल उत्पात मचा रहा है. बुधवार देर रात 22 हाथियों का झुंड गाली गांव में घुसा और एक शख्स की पटक पटककर जान ले ली. हाथियों ने तीन मवेशियों को भी कुचलकर मार दिया.

terror of elephant in hazaribagh.
हजारीबाग में हाथियों का आतंक.
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 7:56 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के गाली गांव में हाथियों के झुंड ने एक शख्स की जान ले ली और तीन मवेशियों को कुचलकर मार दिया. हाथियों ने फसल को भी बर्बाद कर दिया. हाथियों के आंतक के चलते ग्रामीण डर से साये में जीने को मजबूर हैं.

देखिये पूरी खबर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 22 हाथियों का झुंड बुधवार देर रात गाली गांव पहुंचा जहां दिनेश गंझू के तीन मवेशियों को कुचल कर मार दिया. इसके बाद दो हाथी बगल के एक घर में घुसे और तेतर गंझू की पटक पटककर जान ले ली. हाथी घर में रखा सारा राशन भी खा गए. तेतर की पत्नी और बच्चों ने भागकर जान बचाई. गांव में हल्ला किया तो लोग बाहर निकले और हाथियों को बाहर भगाया.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और बीडीओ प्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए की सहयोग राशि दी गई. बीडीओ ने 3 लाख 80 हजार रुपए जल्द खाते में देने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने बताया कि मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन और बेटी को दिव्यांग पेंशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग ने टीम बनाई है. वन विभाग हाथियों पर पैनी नजर रख रहा है.

हजारीबाग: बड़कागांव प्रखंड के गाली गांव में हाथियों के झुंड ने एक शख्स की जान ले ली और तीन मवेशियों को कुचलकर मार दिया. हाथियों ने फसल को भी बर्बाद कर दिया. हाथियों के आंतक के चलते ग्रामीण डर से साये में जीने को मजबूर हैं.

देखिये पूरी खबर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 22 हाथियों का झुंड बुधवार देर रात गाली गांव पहुंचा जहां दिनेश गंझू के तीन मवेशियों को कुचल कर मार दिया. इसके बाद दो हाथी बगल के एक घर में घुसे और तेतर गंझू की पटक पटककर जान ले ली. हाथी घर में रखा सारा राशन भी खा गए. तेतर की पत्नी और बच्चों ने भागकर जान बचाई. गांव में हल्ला किया तो लोग बाहर निकले और हाथियों को बाहर भगाया.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और बीडीओ प्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए की सहयोग राशि दी गई. बीडीओ ने 3 लाख 80 हजार रुपए जल्द खाते में देने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने बताया कि मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन और बेटी को दिव्यांग पेंशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग ने टीम बनाई है. वन विभाग हाथियों पर पैनी नजर रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.