ETV Bharat / state

नक्सलियों की बिछाई आईईडी से उड़ा ग्रामीण का पैर, प्रशासन ने इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा रांची - गुमला में आईईडी विस्फोट

सहदेव झरिया
आईईडी में विस्फोट घायल युवक को देखने पहुंचे एसपी
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 10:29 PM IST

17:38 February 27

देखें वीडियो

गुमला: जिले के केरागानी जंगल में सहदेव झरिया के पास शनिवार को लगभग डेढ़ बजे आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें मड़वा गांव निवासी 27 वर्षीय युवक महेंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस ब्लास्ट में उसका बायां पैर उड़ गया, जबकि दाहिने पैर में गंभीर रूप से चोट लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के दिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया.

बेहतर इलाज के लिए रिम्स किया गया रेफर

युवक को घायल हालत में गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसे हेलीकॉप्ट से रांची ले जाया गया. महेंद्र की मां का कहना है कि बम की आवाज सुन कर घर के बाहर आई, तो देखा भैंस खेत को रौंदते हुए भाग रहा हैं,  लेकिन इस दौरान महेंद्र नजर नहीं आया. उसे ढूढते हुए वह सहदेव झारिया की ओर गई, जहां वह बेहोश जमीन पर पड़ा दिखा. बेटे को बेहोश देख उसने स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया और घायल महेंद्र को अस्पताल पहुंचाया.

एसपी ने किया 20 हजार रुपये की मदद

युवक को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी हरदीप जनार्दनन ने 20 हजार रुपये की मदद की. इसके अलावा प्रशासन से उसे रिम्स ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कराने की भी अपील की. जिसके बाद प्रशासन ने हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया उससे युवक को रांची भेजा. गुमला से महेंद्र के साथ रांची गए डॉक्टर आनंद किशोर उरांव ने फोन पर बताया की रांची मेडिका में जहां डॉक्टरों की विशेष टीम का गठन कर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

दो दिन पहले भी हुआ था आईईडी ब्लास्ट

दो दिन पहले दोरेद जंगल में भी आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें सर्च अभियान में शामिल सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. ठीक दो दिन बाद उसी जंगल के दूसरे क्षेत्र हिस्सा सहदेव झरिया में आईडी बलास्ट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

17:38 February 27

देखें वीडियो

गुमला: जिले के केरागानी जंगल में सहदेव झरिया के पास शनिवार को लगभग डेढ़ बजे आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें मड़वा गांव निवासी 27 वर्षीय युवक महेंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस ब्लास्ट में उसका बायां पैर उड़ गया, जबकि दाहिने पैर में गंभीर रूप से चोट लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के दिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर का प्रबंध किया.

बेहतर इलाज के लिए रिम्स किया गया रेफर

युवक को घायल हालत में गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसे हेलीकॉप्ट से रांची ले जाया गया. महेंद्र की मां का कहना है कि बम की आवाज सुन कर घर के बाहर आई, तो देखा भैंस खेत को रौंदते हुए भाग रहा हैं,  लेकिन इस दौरान महेंद्र नजर नहीं आया. उसे ढूढते हुए वह सहदेव झारिया की ओर गई, जहां वह बेहोश जमीन पर पड़ा दिखा. बेटे को बेहोश देख उसने स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया और घायल महेंद्र को अस्पताल पहुंचाया.

एसपी ने किया 20 हजार रुपये की मदद

युवक को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी हरदीप जनार्दनन ने 20 हजार रुपये की मदद की. इसके अलावा प्रशासन से उसे रिम्स ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था कराने की भी अपील की. जिसके बाद प्रशासन ने हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया उससे युवक को रांची भेजा. गुमला से महेंद्र के साथ रांची गए डॉक्टर आनंद किशोर उरांव ने फोन पर बताया की रांची मेडिका में जहां डॉक्टरों की विशेष टीम का गठन कर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

दो दिन पहले भी हुआ था आईईडी ब्लास्ट

दो दिन पहले दोरेद जंगल में भी आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें सर्च अभियान में शामिल सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. ठीक दो दिन बाद उसी जंगल के दूसरे क्षेत्र हिस्सा सहदेव झरिया में आईडी बलास्ट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.