गुमलाः सदर प्रखंड के कोटाम नवाटोली गांव में पिछले दिनों एक परिवार धर्म परिवर्तन (Conversion in Gumla) करते हुए ईसाई धर्म अपना लिया था. लेकिन अब वह परिवार वापस सरना धर्म में आना चाहते हैं. लेकिन सरना धर्म मानने वाले लोग उन्हें वापसी नहीं होने दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. पीड़ित परिवार के लोगों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः धर्मांतरण की जद में आदिवासी समाजः गरीबी, अशिक्षा है सबसे बड़ा कारण
नवाटोली गांव की लक्ष्मी उड़ाईन और उसके परिवार के सदस्यों का धर्म परिवर्तन करा दिया गया. लक्ष्मी ने कहा की 4 वर्ष पहले कुछ लोग मेरे घर पहुंचे और प्रलोभन देकर धर्म बदलने का दबाव बनाया. इसके बाद धर्म बदल लिया था. आवेदन में लक्ष्मी ने धर्म परिवर्तन करवाने वाले कुछ लोगों के नाम भी बताया हैं. उन्होंने कहा कि एक बेटा और एक बेटी हैं. इसकी सुरक्षा और शिक्षा को चिंता होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश सिंह ने कहा है कि झारखंड सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. सरकार की संरक्षण में पूरे प्रदेश में धर्मांतरण का खेल चल रहा है. यही वजह है कि जगह-जगह धर्म परिवर्तन हो रहा है. लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है. गुमला प्रखंड के कोटाम गांव में लक्ष्मण को धर्मांतरण करवाने के बाद से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में धर्म परिवर्तन का खेल नहीं रुका, तो शीघ्र राज्य स्तरीय आंदोलन शुरू किया जाएगा.