गुमलाः सदर प्रखंड के फोरी निवासी कलीम बक्स की लगभग 16 वर्षीय बेटी खुशियाना परवीन दुकान में रखे पटाखे में विस्फोट से झुलस गई. किशोरी को सदर अस्पताल ले जाया गया. बाद में यहां से डॉक्टर मिंज ने उसे रेफर कर दिया गया. यह घटना सोमवार दोपहर की है.
ये भी पढ़ें-स्कूटर पर ले जा रहे थे पटाखे, विस्फोट के बाद पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
परिजनों ने बताया कि ईद को लेकर पटाखे लाकर अपनी किराना दुकान में रखे थे. इस बीच साफ सफाई के दौरान पटाखे गिर गए और इसमें विस्फोट हो गया. इसी दौरान किशोरी विस्फोट की चपेट में आ गई और झुलस गई. किशोरी फोरी हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा है. ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट की आवाज आई थी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इधर सूचना पर पहुंचे सदर थाना के एसआई आशीष भगत ने पूछताछ की. एएसआई ने अस्पताल पहुंचकर मरीज के परिजनों से भी पूछताछ की.