ETV Bharat / state

दुकान में रखे पटाखे में विस्फोट से किशोरी झुलसी, सफाई के दौरान हुआ हादसा - गुमला के फोरी में दुकान में पटाखे

गुमला के फोरी में दुकान में रखे पटाखे में विस्फोट से एक छात्रा झुलस गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Teenager scorched due to explosion
गुमला के फोरी में दुकान में रखे पटाखे में विस्फोट
author img

By

Published : May 2, 2022, 4:51 PM IST

गुमलाः सदर प्रखंड के फोरी निवासी कलीम बक्स की लगभग 16 वर्षीय बेटी खुशियाना परवीन दुकान में रखे पटाखे में विस्फोट से झुलस गई. किशोरी को सदर अस्पताल ले जाया गया. बाद में यहां से डॉक्टर मिंज ने उसे रेफर कर दिया गया. यह घटना सोमवार दोपहर की है.

ये भी पढ़ें-स्कूटर पर ले जा रहे थे पटाखे, विस्फोट के बाद पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

परिजनों ने बताया कि ईद को लेकर पटाखे लाकर अपनी किराना दुकान में रखे थे. इस बीच साफ सफाई के दौरान पटाखे गिर गए और इसमें विस्फोट हो गया. इसी दौरान किशोरी विस्फोट की चपेट में आ गई और झुलस गई. किशोरी फोरी हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा है. ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट की आवाज आई थी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इधर सूचना पर पहुंचे सदर थाना के एसआई आशीष भगत ने पूछताछ की. एएसआई ने अस्पताल पहुंचकर मरीज के परिजनों से भी पूछताछ की.

गुमलाः सदर प्रखंड के फोरी निवासी कलीम बक्स की लगभग 16 वर्षीय बेटी खुशियाना परवीन दुकान में रखे पटाखे में विस्फोट से झुलस गई. किशोरी को सदर अस्पताल ले जाया गया. बाद में यहां से डॉक्टर मिंज ने उसे रेफर कर दिया गया. यह घटना सोमवार दोपहर की है.

ये भी पढ़ें-स्कूटर पर ले जा रहे थे पटाखे, विस्फोट के बाद पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

परिजनों ने बताया कि ईद को लेकर पटाखे लाकर अपनी किराना दुकान में रखे थे. इस बीच साफ सफाई के दौरान पटाखे गिर गए और इसमें विस्फोट हो गया. इसी दौरान किशोरी विस्फोट की चपेट में आ गई और झुलस गई. किशोरी फोरी हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा है. ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट की आवाज आई थी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इधर सूचना पर पहुंचे सदर थाना के एसआई आशीष भगत ने पूछताछ की. एएसआई ने अस्पताल पहुंचकर मरीज के परिजनों से भी पूछताछ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.