गुमला: कोरोना लॉकडाउन की वजह से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद कर दिया गया है. ऐसे में उन लोगों पर पहाड़ टूट पड़ा है जो रोज कमाते खाते हैं या जो फुटपाथ पर अपनी जिंदगी गुजारते हैं. ऐसे लोगों पर भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में सामाजिक संस्था जीवन के युवा सदस्य ने जरूरतमंद लोगों के भोजन का जिम्मा अपने हाथों में लेकर अगले 18 दिनों तक उन्हें भोजन मुहैया कराने का संकल्प लिया है. युवाओं ने शुक्रवार से इसकी शुरुआत भी कर दी है. युवा शहर में घूम-घूमकर वैसे जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट और पानी का बोतल दे रहे हैं.
सामाजिक संस्था जीवन ने लिया भोजन मुहैया कराने का संकल्प
सामाजिक संस्था जीवन वैसे तो सबसे अधिक उन मरीजों को खून उपलब्ध कराती है, जिनका कोई नहीं होता है. ऐसे मरीजों को जीवन के सदस्यों ने गुमला सहित अन्य जिलों में मरीज के परिजनों से मिलकर उन्हें सहायता करता है लेकिन आज जब वैश्विक महामारी की वजह से कई ऐसे लोग हैं जो भूखे रहने को मजबूर हो गए थे तो ऐसे में जीवन संस्था के युवा सदस्य एक बार फिर सामने आकर उन्हें भोजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. इसका शुभारंभ युवाओं ने गुमला के अनुमंडल पदाधिकारी के हाथों से कराया है.
ये भी देखें- सीएम हेमंत ने दी सरहुल की शुभकामनाएं, कोरोना के लिए विधायक फंड से दिए 25 लाख
अनुमंडल पदाधिकारी ने जीवन संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज जब वैश्विक महामारी के कारण पूरा देश लॉकडाउन की मार झेल रहा है, पूरे देश में 144 धारा लागू हो गई है. जिसके कारण कई ऐसे लोग हैं, जो दो वक्त की रोटी के लिए तरसने लगे हैं. ऐसे में जीवन संस्था सामने आकर गुमला के उन जरूरतमंदों को मदद कर रही है यह बहुत ही बड़ी बात है.