गुमला: जिले के पालकोट थाना के पास गुप्ता नामक यात्री बस से 10 किलो अवैध गांजा के साथ एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. जिसे पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बस में संदिग्ध सामान की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई. जिसमें एक युवक के पास से 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. युवक ने अपना नाम सुरेश कुमार बताया है. वह गढ़वा का रहने वाला है. वह ओडिशा से गांजा लेकर अपने क्षेत्र में बिक्री किया करता है. इस पूरे मामले की जानकारी एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने दी.
यह भी पढ़ें: Illegal Sand Mining: अवैध बालू और पत्थर खनन के खिलाफ कार्रवाई, विभाग ने वसूला डेढ़ करोड़ रुपए का जुर्माना
तलाशी के दौरान मिला अवैध गांजा: पालकोट थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने बताया कि 5 अप्रैल की रात करीब 2 बजे राउरकेला से गया जाने वाली गुप्ता नामक यात्री बस में संदिग्ध सामान की तस्करी किए जाने की सूचना एसपी को मिली. जिसके बाद एसआईटी थाना प्रभारी अनिल लिंडा, प्रदीप कुमार, संदीप राज, संतोष कुमार और एतवा उरांव सहित अन्य जवानों के एक टीम का गठन किया गया और बस पड़ाव और पालकोट थाना के पास बैरिकेट लगाया गया. जहां पर तलाशी के दौरान एक युवक के पास से 10 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुरेश कुमार, पिता मुरलीधर मेहता, गढ़वा का रहने वाला बताया, जो ओडिशा से गांजा लेकर अपने क्षेत्र में बिक्री करने का काम करता है. उसे जेल भेज दिया गया.