गुमला: जिला के बिशुनपुर प्रखंड में एक महीने के बाद दोबारा गजराज का आगमन हुआ. जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है. जंगली हाथियों ने मंगलवार रात कसमार क्षेत्र के आंवराटोली में प्रदेश्वर उरांव का घर को तोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया. इससे पूरा परिवार दहशत में है. वहीं हाथियों ने कई किसानों के फसल को भी बर्बाद कर दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब लगभग आधा दर्जन हाथियों का झुंड कसमार क्षेत्र के बड़का दोहर गांव पहुंचा. जहां उन्होंने खेत में लगी फसल को नष्ट कर दिया. इसके बाद रात के लगभग 11:00 बजे हाथियों का झुंड आंवराटोली गांव पहुंचा. यहां हाथियों के झुंड ने गांव के प्रदेश्वर उरांव का घर तोड़ डाला. जबकि उन्हीं के खेत में लगे सब्जी की फसल और केले की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
इधर, गजराज के दोबारा बिशुनपुर प्रखंड में आगमन होने से क्षेत्र में भय का माहौल है. बता दें कि एक महीना पहले 20 जंगली हाथियों के झुंड ने बिशुनपुर क्षेत्र में खूब तांडव मचाया था. इस संबंध में फॉरेस्ट हीरालाल ऊरांव ने बताया कि फिलहाल हाथियों की संख्या अनुमान लगाया जा रहा है. वन विभाग का टीम गांव पहुंचकर क्षति का आकलन करने में जुटा हुआ है. इसके साथ ही हाथी को भी ट्रेस किया जा रहा है, ताकि एक्सपर्ट टीम बुलाकर उन्हें दूर भगाया जा सके. उन्होंने कहा कि विभाग के लोग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. यह कोशिश है कि जैसे ही हाथियों के आने की जानकारी मिले उन्हें भगाने का कार्य किया जाए ताकि जानमाल का नुकसान न हो सके.