ETV Bharat / state

झारखंड में भी कांग्रेस का होगा नया कार्यालय, JMM का भी बन रहा है हाईटेक ऑफिस - CONGRESS NEW OFFICE

झारखंड में भी कांग्रेस ने अपने प्रदेश कार्यालय के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. झामुमो के कार्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है.

Congress in Jharkhand JMM
कांग्रेस का वर्तमान प्रदेश कार्यालय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 4:03 PM IST

रांची: दिल्ली में पिछले दिनों कांग्रेस का भव्य कार्यालय के उद्घाटन के बाद अब झारखंड में भी कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के लिए नई जगह की तलाश शुरू हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने नए प्रदेश कार्यालय भवन के निर्माण के लिए जमीन की तलाश भी तेज कर दी है. वहीं झामुमो के केंद्रीय कार्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है.

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस के नए भवन के उद्घाटन के बाद देशभर की प्रदेश कमेटियों को नए और भव्य कार्यालय भवन के निर्माण के लिए प्रयास तेज करने की जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल, श्रद्धानंद रोड स्थित जिस भवन में फिलहाल झारखंड में कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय चल रहा है, वह रांची जिला कांग्रेस का भवन है. पहले यह संयुक्त बिहार में रांची जिला कांग्रेस का कार्यालय था, झारखंड राज्य बनने के बाद इस जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस का कार्यालय भी चलने लगा.

झारखंड में भी कांग्रेस का होगा नया कार्यालय (ईटीवी भारत)

वर्तमान भवन का इतिहास रहा है स्वर्णिम

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू कहते हैं कि वर्तमान कांग्रेस प्रदेश कार्यालय जिस भवन में चल रहा है, उसका इतिहास स्वर्णिम रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस भवन का शिलान्यास 1960 में तत्कालीन रेल मंत्री जगजीवन राम ने किया था और 1963 में इसका उद्घाटन देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था. झारखंड राज्य बनने के बाद से ही कई बार नए प्रदेश कार्यालय भवन के निर्माण का प्रयास किया गया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके.

जगदीश साहू कहते हैं कि पार्टी ने आउटर रांची, रिंग रोड, नामकुम, पुंदाग और एचईसी क्षेत्र में जमीन की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल आउटर रांची से लेकर एचईसी क्षेत्र तक प्रदेश कार्यालय क्षेत्र में जमीन की तलाश की जा रही है. यह भी जानकारी है कि 22 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भवन के लिए संभावित चिह्नित जमीन का निरीक्षण करेंगे.

झामुमो के कार्यालय का निर्माण अंतिम चरण में

एक ओर जहां कांग्रेस ने अपने नए प्रदेश कार्यालय के लिए जमीन की तलाश तेज कर दी है, वहीं दूसरी ओर उसके सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के बरियातू मेडिकल चौक के पास सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस बहुमंजिला केंद्रीय कार्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है. जी प्लस 4 वाले झामुमो के केंद्रीय कार्यालय भवन में बेसमेंट के साथ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

झामुमो नेता डॉ हेमलाल मेहता ने बताया कि उनका केंद्रीय कार्यालय फिलहाल हरमू में अस्थायी रूप से चल रहा है, क्योंकि उनके पुराने केंद्रीय कार्यालय की जगह आधुनिक सुविधाओं से लैस नया कार्यालय बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि तीन से चार महीने में निर्माण कार्य पूरा होते ही कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि वाई-फाई से लैस नए भवन में दूसरे जिलों से आने वाले पार्टी पदाधिकारियों के लिए आवास की व्यवस्था होगी, जबकि केंद्रीय अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, केंद्रीय महासचिव, कार्यालय सचिव के लिए अलग-अलग कक्ष के साथ-साथ एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा.

यह भी पढ़ें:

झारखंड के मंत्री की दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया, कहा- शीला की दिल्ली वापस चाहती है वहां की जनता

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक, बनाई जाएगी अलग-अलग कमेटियां, पर्यवेक्षक की भी होगी नियुक्ति

कल्पना सोरेन बनेंगी झामुमो की कार्यकारी अध्यक्ष? पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया जवाब

रांची: दिल्ली में पिछले दिनों कांग्रेस का भव्य कार्यालय के उद्घाटन के बाद अब झारखंड में भी कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के लिए नई जगह की तलाश शुरू हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने नए प्रदेश कार्यालय भवन के निर्माण के लिए जमीन की तलाश भी तेज कर दी है. वहीं झामुमो के केंद्रीय कार्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है.

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस के नए भवन के उद्घाटन के बाद देशभर की प्रदेश कमेटियों को नए और भव्य कार्यालय भवन के निर्माण के लिए प्रयास तेज करने की जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल, श्रद्धानंद रोड स्थित जिस भवन में फिलहाल झारखंड में कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय चल रहा है, वह रांची जिला कांग्रेस का भवन है. पहले यह संयुक्त बिहार में रांची जिला कांग्रेस का कार्यालय था, झारखंड राज्य बनने के बाद इस जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस का कार्यालय भी चलने लगा.

झारखंड में भी कांग्रेस का होगा नया कार्यालय (ईटीवी भारत)

वर्तमान भवन का इतिहास रहा है स्वर्णिम

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू कहते हैं कि वर्तमान कांग्रेस प्रदेश कार्यालय जिस भवन में चल रहा है, उसका इतिहास स्वर्णिम रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस भवन का शिलान्यास 1960 में तत्कालीन रेल मंत्री जगजीवन राम ने किया था और 1963 में इसका उद्घाटन देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था. झारखंड राज्य बनने के बाद से ही कई बार नए प्रदेश कार्यालय भवन के निर्माण का प्रयास किया गया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके.

जगदीश साहू कहते हैं कि पार्टी ने आउटर रांची, रिंग रोड, नामकुम, पुंदाग और एचईसी क्षेत्र में जमीन की तलाश तेज कर दी है. फिलहाल आउटर रांची से लेकर एचईसी क्षेत्र तक प्रदेश कार्यालय क्षेत्र में जमीन की तलाश की जा रही है. यह भी जानकारी है कि 22 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भवन के लिए संभावित चिह्नित जमीन का निरीक्षण करेंगे.

झामुमो के कार्यालय का निर्माण अंतिम चरण में

एक ओर जहां कांग्रेस ने अपने नए प्रदेश कार्यालय के लिए जमीन की तलाश तेज कर दी है, वहीं दूसरी ओर उसके सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के बरियातू मेडिकल चौक के पास सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस बहुमंजिला केंद्रीय कार्यालय का निर्माण अंतिम चरण में है. जी प्लस 4 वाले झामुमो के केंद्रीय कार्यालय भवन में बेसमेंट के साथ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

झामुमो नेता डॉ हेमलाल मेहता ने बताया कि उनका केंद्रीय कार्यालय फिलहाल हरमू में अस्थायी रूप से चल रहा है, क्योंकि उनके पुराने केंद्रीय कार्यालय की जगह आधुनिक सुविधाओं से लैस नया कार्यालय बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि तीन से चार महीने में निर्माण कार्य पूरा होते ही कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि वाई-फाई से लैस नए भवन में दूसरे जिलों से आने वाले पार्टी पदाधिकारियों के लिए आवास की व्यवस्था होगी, जबकि केंद्रीय अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, केंद्रीय महासचिव, कार्यालय सचिव के लिए अलग-अलग कक्ष के साथ-साथ एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा.

यह भी पढ़ें:

झारखंड के मंत्री की दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया, कहा- शीला की दिल्ली वापस चाहती है वहां की जनता

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक, बनाई जाएगी अलग-अलग कमेटियां, पर्यवेक्षक की भी होगी नियुक्ति

कल्पना सोरेन बनेंगी झामुमो की कार्यकारी अध्यक्ष? पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.