गुमलाः जिले के सिसई थाना क्षेत्र के बघनी की रहने वाली एक गर्भवती महिला से मारपीट के क्रम में उसके गर्भ में पल रहे सात माह के शिशु की मौत हो गई है. मारपीट के बाद महिला के पेट में काफी तेज दर्द हुआ. इसके बाद महिला को सिसई अस्पताल लाया गया. जहां ऑपरेशन के बाद गर्भ से मृत शिशु को बाहर निकाला गया. इसके बाद शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम किया.
दहेज के लिए पत्नी के साथ करता था मारपीटः घटना के विषय में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बघनी निवासी सायरा बानो की शादी 13 माह पूर्व रांची के इलाही नगर दीपा टोली के सखावत महरूम के साथ हुई थी. मामले में महिला के मायका पक्ष के लोगों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और मारपीट करता था. परिजनों ने बताया कि पहले डेढ़ लाख रुपए दिए. इसके बाद फिर 20 हजार दिए थे. इसके बाद भी आरोपी सखावत महरूम गाड़ी खरीदने के लिए 70 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था. इसके लिए अक्सर बेटी के साथ मारपीट करता था और प्रताड़ित करता था. साथ ही गर्भवती बेटी को धमकी देता था कि यदि बेटी को जन्म दिया तो उसकी हत्या कर देगा.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटीः इस घटना की जानकारी सायरा बानो ने फोन पर अपने मायके वालों को दी थी. यह जानकारी मिलने के बाद परिजन बेटी के ससुराल रांची पहुंचकर अपनी बेटी को सिसई ले आए थे. जहां उन्होंने मारपीट के बाद बेटी की अस्पताल में जांच कराई. चिकित्सकों ने जांच कर गर्भ में बच्चा के मर जाने की जानकारी दी. इसके बाद ऑपरेशन कर गर्भ से सात माह के शिशु को बाहर निकाला गया. मामले में परिजनों ने सिसई थाना में सखावत महरूम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-
खूंटी की युवती की गुमला में हत्या, कुएं से सिर कटी लाश बरामद
पति-पत्नी के झगड़े में चली टांगीः मारपीट में दोनों घायल, इलाज के क्रम में शौहर की मौत
पत्नी से छेड़खानी पर दोस्त को आया गुस्सा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट