गुमला: जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में उज्ज्वला योजना के तहत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 322 करोड़ 23 लाख की लागत से 60 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया. जिसके बाद 7 हजार 244 योजनाओं की कुल 31 करोड़ 87 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया.
सुकन्या योजना के लाभुकों को मिले चेक
वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दूसरी रिफिल गैस वितरण 5 लाभुकों के बीच सांकेतिक तौर पर किया, जबकि सुकन्या योजना के तहत 5 लाभुकों को 5-5 हजार रुपए का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की उमा देवी, अनिता देवी और पुष्पा देवी को 5 करोड़ की राशि का बैंक ऋण संबंधित चेक और देवंती देवी व किरण देवी को शिक्षा विभाग ने झारखंड महिला स्वावलंबी पोल्ट्री सहकारी संघ लिमिटेड को अंडा खरीद हेतु कार्यादेश दिया.
आदिवासियों और दूसरे परंपरागत विभिन्न जातियों को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति से पारित वन अधिकार पट्टा का वितरण भी लाभुकों के बीच किया गया. जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर गठित कमल क्लब को 10 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया. वहीं, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पंपसेट, पावर टिलर, स्प्रे मशीन व पाइप का वितरण कृषि कार्य करने के लिए किया गया. जबकि कामधेनु डेयरी फार्मिंग के तहत शत-प्रतिशत अनुदान पर टाना भक्तों के बीच 4-4 गाय का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें- 25 सितंबर को रांची में जेवीएम का जनादेश समागम, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे कार्यकर्ता
नारी सशक्त तो समाज भी सशक्त
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण विकास की योजना के कार्य से इज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे हर क्षेत्र में राज्य का परचम पूरे देश में लहरा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज को सशक्त करने के लिए नारी शक्ति को सशक्त बनाकर ही राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. नारी शक्ति को उदार व सहनशीलता की प्रतिमूर्ति बताया और कहा सब को लेकर कोई चल सकता है, तो वह नारी ही हो सकती है.
ये भी पढ़ें-जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत, कहा- राहुल और हेमंत सोने के चम्मच लेकर हुए हैं पैदा
उज्ज्वला दीदीयों को एलपीजी के सुरक्षित इस्तेमाल का दिया जाएगा प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि नारी शक्ति समाज व राज्य व देश की शक्ति बने. उज्ज्वला योजना के बारे में उन्होंने कहा कि हर पंचायत, गांव में 1 सप्ताह के भीतर सघन रूप से उज्ज्वला दीदी बनाएं. इसके लिए रांची में 70 सखी मंडल की महिलाओं को 9 सितंबर से मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा. जो प्रखंड स्तर पर उज्ज्वला दीदीयों को प्रशिक्षण देकर एलपीजी के सुरक्षित इस्तेमाल में कुशल बनाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 33 लाख गरीब महिलाओं के परिवार के साथ हर घर में रसोई गैस मिले यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें-ऐतिहासिक है गोरखपुर का चौरा-चौरी कांड, गांधी ने वापस लिया था असहयोग आंदोलन
सम्मेलन को मुख्यमंत्री के अलावा ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव ने भी संबोधित किया. इस प्रमंडल स्तरीय उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, गुमला विधायक शिव शंकर उरांव, सिमडेगा विधायक विमला प्रधान, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन शामिल हुए.