गोड्डा: जिला के सुंदरपहाडी प्रखंड स्थित कल्हाजोर में वेलेंटाइन डे के मौके पर वीर बैजल बाबा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विधायक रहे हैं और फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में उन्हें क्रांतिकारियों के परिवार की सुध लेनी चाहिए.
दरअसल, कल्हाजोर में गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे 19वीं सदी के महाजनी प्रथा के विरुद्ध क्रांति का बिगुल फूंकते हुए शोषण विरोध में एक तम्बोली साहूकार की हत्या करने वाले बैजल सोरेन को संत वेलेंटाइन डे श्रद्धासुमन अर्पित करने कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- एक क्रांतिकारी की प्रेम कहानीः बैजल सोरेन और ब्रिटिश जेलर की बेटी का प्यार
विदित हो कि बैजल सोरेन क्रांतिकारी के साथ उनकी प्रेम कथा भी अनूठी थी, क्योंकि साहूकार की हत्या के बाद उन्हें मुर्शिदावाद के सिउड़ी जेल में फांसी की सजा हुई, लेकिन फांसी के दिन उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा के सारंगी की धुन इस कदर बिखेरी की फांसी के वक्त निकट और फांसी टल गया, लेकिन उसी अंग्रेज जेलर की बेटी उस पर मर मिटी और उसे अपने साथ इंग्लैंड लेकर गए और शादी रचा ली.
ये भी देखें- वेलेंटाइन डे विशेष: जानिए नेतरहाट के मैगनोलिया और चरवाहे की अमर प्रेम कहानी
उनके साथ पत्नी समेत पूरे परिवार सुंदर पहाड़ी में रह गया. जिसकी चौथी पीढ़ी आज भी मुफ्लिसी में जी रहा है. सांसद ने ऐसे परिवारों की मदद के लिए सभी राजनीतिक दल को एकजुट होकर मदद करने की बात कही है. इस दौरान वे बैजल सोरेन के परिवार से भी मिले. इन्हें आज भी रहने को घर नहीं है, शिक्षा अधूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवार और पीएम नरेंद्र मोदी शहीदों के सम्मान की पक्ष धर रहे हैं.
वहीं, निशिकांत दुबे राजनीति से भी बाज नहीं आए, उन्होंने कहा कि बैजल बाबा का ये क्षेत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का क्षेत्र है. वे पहले भी यह से विधायक रहे है. ऐसे पहले अगर भूल गए तो उन्हें ऐसे परिवारी की मदद करने हेतु आगे आना चाहिए.