साहिबगंजः जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सकड़भंगा गांव में घर से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को फोन से धमकी देने के आरोपी दिनेश पंडित को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. दिनेश पंडित को दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच ने देवघर पुलिस और साहिबगंज के तीनपहाड़ और रांगा थाना पुलिस रे सहयोग से गिरफ्तार किया है. आरोपी दिनेश पंडित पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं और जेल जा चुका है. पूर्व में राजमहल विधायक अनंत ओझा को भी धमकी देने के मामले मे वह जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ें-चार्टर्ड प्लेन से लौटे झारखंड के 'टाइगर', सीएम ने हाथ जोड़कर किया स्वागत
रिमांड पर लेगी दिल्ली पुलिस
दिनेश पंडित रांगा थाना क्षेत्र में सोहेल हत्याकांड में भी आरोपी है. इस कारण गिरफ्तारी के बाद उसे रांगा थाने में रखा गया है. इस पर देवघर नगर थाना कांड संख्या 434/18 में भी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को धमकी देने का मामला दर्ज है. पंडित पर तालझारी थाने में भी कई मामले दर्ज हैं. दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी.
फोन पर दी थी जान से मारने की धमकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को फोन पर दिनेश पंडित ने जान से मारने की धमकी दी थी. सांसद ने इसकी सूचना देवघर नगर थाना में भी दी थी, जिसको लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस के सहयोग से दिनेश पंडित को गिरफ्तार करने की योजना चरणबद्ध बनाई गई. जिसमें साहिबगंज पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.