गोड्डा: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राज्यसभा सदस्य के चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय से मुलाकात कर उनसे भाजपा उम्मीदवार दीपक प्रकाश के लिए समर्थन मांगा है. इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए निशिकांत दूबे ने सोशल साइट पर लिखा है कि सरयू राय उनके परिवार के सदस्य हैं और उन्होंने हमेशा मूल्यों, सिद्धांतों और ईमानदारी की राजनीति की है. साथ ही लिखा है कि भाजपा के उम्मीदवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश उनके पुराने साथी हैं.
'ईमानदारी की राजनीति'
उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि सरयू राय ने उनके भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मत देने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि इससे कांग्रेस के हॉर्स ट्रेडिंग के मंसूबे पर पानी फिर जाएगा.
ये भी पढ़ें- कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, राजनीतिक घराने से रहा है संपर्क
सरयू राय के पक्ष में हमेशा रहे हैं निशिकांत
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सरयू राय को बगावती तेवर के बावजूद गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने पार्टी लाइन से हटकर सरयू राय के पक्ष में बयान दिया था और फिर पिछले दिनों सरयू राय के भी कई बयान ऐसे आए हैं जिससे इस बात के संकेत मिले हैं कि राज्यसभा चुनाव में उनका मत भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जा सकता है.
ये भी पढ़ें- सिल्ली लौटे कुशल प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए सुदेश महतो ने बनाई रणनीति, विकास पर दिया जोर
'निर्दलीय विधायक के मतों का काफी महत्व है'
हालांकि, 19 जून को होने वाले चुनाव से पूर्व सभी राजनीतिक अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के लिए विधायकों से संपर्क कर रहे हैं. इस चुनाव में निर्दलीय विधायक के मतों का काफी महत्व है.