ETV Bharat / state

लहरा रहा हुनर परचमः कई देशों में सेना के बैज-एम्ब्राइडरी का मिल रहा ऑर्डर - शिल्पी बनाते हैं बैज और एम्ब्रॉइडरी

गोड्डा जिला में बसंतराय ब्लॉक का रेसंबा गांव अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर ख्याति बटोर की कवायद कर रहा है. इस गांव के शिल्पकारी की मांग देश के साथ-साथ विदेशों में बढ़ती जा रही है.

godda craftsmen getting orders for army badge-embroidery
शिल्पी
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:45 PM IST

गोड्डाः जिला में बसंतराय ब्लॉक के एक गांव की शिल्पकारी की मांग देश के साथ विदेशों में भी हो रही है. चाहे वो पुलिस की वर्दी हो या फिर सेना की वर्दी या फिर अन्य सरकारी लोगो, सारी नक्काशी और कारीगरी छोटे से गांव रेसंबा में होती है. अब इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी.

गोड्डा के बसंतराय प्रखंड के रेसंबा गांव में कुछ शिल्पी परिवार ने बैज और एम्ब्रॉइडरी बनाने के कला सीखी है. अब उनका परिवार और कुछ लोग अलग-अलग समूहों में काम कर रहे हैं. पांच दशक पहले कुछ लोगों ने ये कला सीखी और फिर अपने गांव में लोगों को सिखाया. आज इस तरह के शिल्पकार की संख्या आंकड़ों के लिहाज से 200 से ज्यादा पंजीकृत है. ये शिल्पी सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के बैज का आर्डर लेते हैं. इतना ही नहीं इनके पास विदेशों से भी आर्डर आ रहे हैं. शुरुआत में यह अपने स्तर से आर्डर के हिसाब से निर्मित सामान की आपूर्ति करते थे.

देखें पूरी खबर

सरकार से मिला मदद का आश्वासन

इनकी शिल्प कला को ध्यान में रखते हुए मध्यम-लघु उद्योग मंत्रालय के माध्यम से प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी देते हुए आर्थिक मदद के साथ ही इन्हें तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाना है. इससे शिल्पियों को लगने लगा है कि उनके हुनर को एक बड़ी पहचान मिल पाएगी. इसे बढ़ावा देने का आश्वासन राज्य सरकार से भी मिला है.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा के स्वतंत्रता सेनानी रमणी झा ने भी लड़ी थी आजाद की लड़ाई, दाढ़ी बढ़ाकर करते थे जासूसी

विदेशों से मिल रहे ऑर्डर
शिल्पियों को कई अलग-अलग देशों से जैसे जापान, अरब देश, जर्मनी जैसे देशों से बैज की एम्ब्रॉयडरी के भी आर्डर मिल रहे हैं. वो बताते है कि अभी उनकी कमाई कम है, अगर उनकी कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले तो ना केवल क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगी बल्कि और उनकी कमाई भी बढ़ेगी. इस कार्य मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और उनकी घर की महिलाएं भी भाग ले रही हैं. यहां बैज के अलावा पर्स और लहंगा में भी कढ़ाई का काम बड़े ही करीने से होता है.

गोड्डाः जिला में बसंतराय ब्लॉक के एक गांव की शिल्पकारी की मांग देश के साथ विदेशों में भी हो रही है. चाहे वो पुलिस की वर्दी हो या फिर सेना की वर्दी या फिर अन्य सरकारी लोगो, सारी नक्काशी और कारीगरी छोटे से गांव रेसंबा में होती है. अब इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी.

गोड्डा के बसंतराय प्रखंड के रेसंबा गांव में कुछ शिल्पी परिवार ने बैज और एम्ब्रॉइडरी बनाने के कला सीखी है. अब उनका परिवार और कुछ लोग अलग-अलग समूहों में काम कर रहे हैं. पांच दशक पहले कुछ लोगों ने ये कला सीखी और फिर अपने गांव में लोगों को सिखाया. आज इस तरह के शिल्पकार की संख्या आंकड़ों के लिहाज से 200 से ज्यादा पंजीकृत है. ये शिल्पी सेना, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के बैज का आर्डर लेते हैं. इतना ही नहीं इनके पास विदेशों से भी आर्डर आ रहे हैं. शुरुआत में यह अपने स्तर से आर्डर के हिसाब से निर्मित सामान की आपूर्ति करते थे.

देखें पूरी खबर

सरकार से मिला मदद का आश्वासन

इनकी शिल्प कला को ध्यान में रखते हुए मध्यम-लघु उद्योग मंत्रालय के माध्यम से प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी देते हुए आर्थिक मदद के साथ ही इन्हें तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाना है. इससे शिल्पियों को लगने लगा है कि उनके हुनर को एक बड़ी पहचान मिल पाएगी. इसे बढ़ावा देने का आश्वासन राज्य सरकार से भी मिला है.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा के स्वतंत्रता सेनानी रमणी झा ने भी लड़ी थी आजाद की लड़ाई, दाढ़ी बढ़ाकर करते थे जासूसी

विदेशों से मिल रहे ऑर्डर
शिल्पियों को कई अलग-अलग देशों से जैसे जापान, अरब देश, जर्मनी जैसे देशों से बैज की एम्ब्रॉयडरी के भी आर्डर मिल रहे हैं. वो बताते है कि अभी उनकी कमाई कम है, अगर उनकी कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले तो ना केवल क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगी बल्कि और उनकी कमाई भी बढ़ेगी. इस कार्य मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और उनकी घर की महिलाएं भी भाग ले रही हैं. यहां बैज के अलावा पर्स और लहंगा में भी कढ़ाई का काम बड़े ही करीने से होता है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.