गोड्डा: जिला मुख्यालय भारतीय रेल से जुड़ गया है. ये जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन अब इसे लेकर श्रेय लेने की भी खूब होड़ भी शुरू हो गयी है. एक अनुमान के तहत गोड्डा से इसी माह के अंत तक या अप्रैल की शुरुआत में कभी भी यात्री रेल परिचालन शुरू हो सकता है.
इसे लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे इसके लिए खुद के प्रयास और रेल मंत्री के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हैं. वहीं, सांसद के मुखर विरोधी रहे पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव कहते है कि गोड्डा में रेल का श्रेय का कोई हकदार है तो वो गोड्डा की जनता है. उन्होंने कहा कि 2013 की मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में योजना को स्वीकृति दी और फिर इस योजना का 60 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार ने दिया है. पिछले साल शेष राशि का भुगतान हेमंत सोरेन ने किया. ऐसे में अगर कोई जनप्रतिनिधि अगर श्रेय लेता है तो झूठ कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे लोग अडानी का विरोध करते थे, लेकिन ये भी सच है इसकी अडानी की कोयला ढुलाई के कारण इस रेल लाइन कारण जल्द रेलवे लाइन बिछाई गई.