गिरिडीह: घटना की जानकारी के बाद सूबे के शिक्षा और मध निषेध मंत्री सह स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो ने गुरुवार को मृतक के गांव पहुंचकर परिवारवालों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. साथ ही मंत्री महतो ने परिवारवालों का ढांढस बंधाया और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने और परिवारवालों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहनटांड निवासी मोहन महतो का 30 वर्षीय पुत्र नरेश महतो गांव में अपने खेत को देखने गया था. इसी क्रम में हल्की बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए रोहन वहीं एक खजूर के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इस दौरान आसमान से तेज आवाज के साथ पेड़ पर वज्रपात गिरा और नरेश उसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में नरेश की मौके पर मौत गई. घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे. पेड़ के नीचे पड़ा नरेश का मृत शरीर बुरी तरह से झुलसा हुआ था. मृतक नरेश के दो बेटे हैं.