ETV Bharat / state

उग्रवाद प्रभावित इलाके में जबरदस्त उत्साह, एक करोड़ के इनामी नक्सली के बूथ पर भी लगी लंबी कतार

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 जिलों के 15 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं, गिरिडीह के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किेए जा गए हैं. इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.

voter enthusiasm in naxal affected area
कतार में खड़े मतदाता
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 3:26 PM IST

गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में गिरिडीह जिले के 5 विधानसभा सीटों गिरिडीह, गांडेय, डुमरी, बगोदर और जमुआ पर मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं. बता दें कि जिले के ये पांचों विधानसभा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है.

मतदाताओं से बातचीत करते संवाददाता

इस बार जहां मतदान हो रहा है उसमें पीरटांड़ का भी इलाका है. पीरटांड़ को नक्सलियों का सबसे सेफ जोन कहा जाता है. इस इलाके के कई नक्सली इनामी हैं. इन इनामी नक्सलियों में से एक अनल उर्फ पतिराम मांझी है. पतिराम भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सेंट्रल कमिटी का मेम्बर है. ऐसे में सरकार ने उसके खिलाफ एक करोड़ का इनाम रखा है. अनल पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा के रहनेवाले हैं. सोमवार को मतदान के दिन इस इनामी नक्सली के गांव और मतदान केंद्र पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची.

ये भी पढ़ें- ईवीएम खराब होने से घंटों बाधित रहा मतदान, लोगों को हुई परेशानी

बता दें कि इस नक्सल प्रभावित सीट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो और नक्सली कोई खलल न डाल सके, इसके लिए झरहा और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी की गयी थी. इन सब के बीच सुबह से ही मतदाता कतार में लग कर मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि वे इस बार विकास के लिए वोट दे रहे हैं. महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह है.

गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में गिरिडीह जिले के 5 विधानसभा सीटों गिरिडीह, गांडेय, डुमरी, बगोदर और जमुआ पर मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं. बता दें कि जिले के ये पांचों विधानसभा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है.

मतदाताओं से बातचीत करते संवाददाता

इस बार जहां मतदान हो रहा है उसमें पीरटांड़ का भी इलाका है. पीरटांड़ को नक्सलियों का सबसे सेफ जोन कहा जाता है. इस इलाके के कई नक्सली इनामी हैं. इन इनामी नक्सलियों में से एक अनल उर्फ पतिराम मांझी है. पतिराम भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सेंट्रल कमिटी का मेम्बर है. ऐसे में सरकार ने उसके खिलाफ एक करोड़ का इनाम रखा है. अनल पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा के रहनेवाले हैं. सोमवार को मतदान के दिन इस इनामी नक्सली के गांव और मतदान केंद्र पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची.

ये भी पढ़ें- ईवीएम खराब होने से घंटों बाधित रहा मतदान, लोगों को हुई परेशानी

बता दें कि इस नक्सल प्रभावित सीट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो और नक्सली कोई खलल न डाल सके, इसके लिए झरहा और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी की गयी थी. इन सब के बीच सुबह से ही मतदाता कतार में लग कर मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि वे इस बार विकास के लिए वोट दे रहे हैं. महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह है.

Intro:गिरिडीह। गिरिडीह जिले के पांच विधानसभा सीट गिरिडीह, गांडेय, डुमरी, बगोदर व जमुआ विधानसभा सीट पर सुबह से ही मतदाता कतार में लगकर मतदान कर रहे हैं. इस चुनाव में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है.


Body:इस बार जहां मतदान हो रहा है उसमें पीरटांड़ का भी इलाका है. पीरटांड़ को नक्सलियों का सबसे सेफ जोन कहा जाता है. इस इलाके के कई नक्सली इनामी हैं. इन इनामी नक्सलियों में से एक अनल उर्फ पतिराम मांझी है. पतिराम भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सेंट्रल कमिटी का मेम्बर है. ऐसे में सरकार ने उसके खिलाफ एक करोड़ का इनाम रखा है. अनल पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा का रहनेवाला है. सोमवार को मतदान के दिन इस इनामी नक्सली के गांव व मतदान केंद्र पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची.

यहां पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो और नक्सली कोई खलल भी नहीं डाल सके इसके लिए झरहा व उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी की गयी थी. इन सबों के बीच सुबह से ही मतदाता कतार में लग कर मतदान कर रहे थे. मतदाताओं का कहना था कि वे इस बार विकास के लिए वोट दे रहे हैं. महिला मतदाता भी काफी उत्साहित थी.


Conclusion:इसी तरह पीरटांड़ प्रखंड के भावानंद में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा का बूथ है. यहाँ भी मतदाता जोश में दिखे यही स्थिति 25 लाख के इनामी अजय महतो उर्फ टाइगर के बूथ पांडेयडीह व अन्य इनामी नक्सलियों के बूथों पर देखने को मिली.
Last Updated : Dec 16, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.