ETV Bharat / state

ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना, खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग - Jharkhand news

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में दो गांव के लोगों ने मिलकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की शुरूआत की है (Villagers on Protest for Transformer). ग्रामीणों ने दीपावली से पहले खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग की है.

Villagers on Protest for Transformer
Villagers on Protest for Transformer
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:54 AM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के औंरा स्थित बिजली पावर सब स्टेशन के पास दो गांव के लोग अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि बिजली विभाग ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर मुहैया कराए (protest for demand to repair transformer in Giridih) या खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर उन्हें वापस दिया जाए. उनका कहना है कि एक महीने से अधिक समय से दोनों गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. बिजली विभाग को इसकी जानकारी भी दी गई है लेकिन अब तक उनकी सुध नहीं ली गयी है.

यह भी पढ़ें: दीपावली के दिन अलर्ट मोड में रहेगें बिजलीकर्मी, जानिए जेबीवीएनएल ने क्या की है तैयारी

ट्रांसफार्मर ना देने तक धरना जारी रहेगा: गिरिडीह में ट्रांसफार्मर के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि दोनों गांव का बिजली ट्रांसफॉर्मर एक महीने पहले से ही खराब है. दोनों खराब ट्रांसफॉर्मर को विभाग के पास जमा भी कर दिया गया है. इसके बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं कराया गया है. इससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है. बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत के नगरवाटांड़ और पोखरिया पंचायत के मंढाला में पिछले एक महीने से अंधेरा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक दोनों गांव में बिजली ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं कराया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा. ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर ग्रामीण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बिजली विभाग की उदासीनता: धरना का नेतृत्व कर रहे आरवाईए नेता भोला महतो ने कहा है कि विभाग की उदासीनता के कारण बिजली ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा है कि दोनों गांव में जब तक ट्रांसफार्मर नहीं मुहैया कराया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा. धरना के पहले दिन किसी अधिकारी ने सुध लेने की भी जहमत नहीं उठाई. धरना में शामिल हुए उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विभाग को मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए. ट्रांसफार्मर खराब होने के एक महीने से भी अधिक समय गुजर जाने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से ग्रामीण काफी नाराज हैं. उन्होंने विभाग से दोनों गांवों में यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर मुहैया काराए जाने की मांग की है. इस धरना में सबीना खातून, गुड़िया खातून, चमनी देवी, धनपत महतो, महेंद्र कुमार महतो, रुपलाल महतो, सोमर महतो, मुस्लिम अंसारी, अजय कुमार, खगिया देवी, हुलास विश्वकर्मा समेत कई लोग शामिल हैं.

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के औंरा स्थित बिजली पावर सब स्टेशन के पास दो गांव के लोग अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि बिजली विभाग ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर मुहैया कराए (protest for demand to repair transformer in Giridih) या खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर उन्हें वापस दिया जाए. उनका कहना है कि एक महीने से अधिक समय से दोनों गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. बिजली विभाग को इसकी जानकारी भी दी गई है लेकिन अब तक उनकी सुध नहीं ली गयी है.

यह भी पढ़ें: दीपावली के दिन अलर्ट मोड में रहेगें बिजलीकर्मी, जानिए जेबीवीएनएल ने क्या की है तैयारी

ट्रांसफार्मर ना देने तक धरना जारी रहेगा: गिरिडीह में ट्रांसफार्मर के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि दोनों गांव का बिजली ट्रांसफॉर्मर एक महीने पहले से ही खराब है. दोनों खराब ट्रांसफॉर्मर को विभाग के पास जमा भी कर दिया गया है. इसके बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं कराया गया है. इससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है. बगोदर प्रखंड के औंरा पंचायत के नगरवाटांड़ और पोखरिया पंचायत के मंढाला में पिछले एक महीने से अंधेरा पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक दोनों गांव में बिजली ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं कराया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा. ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर ग्रामीण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बिजली विभाग की उदासीनता: धरना का नेतृत्व कर रहे आरवाईए नेता भोला महतो ने कहा है कि विभाग की उदासीनता के कारण बिजली ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा है कि दोनों गांव में जब तक ट्रांसफार्मर नहीं मुहैया कराया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा. धरना के पहले दिन किसी अधिकारी ने सुध लेने की भी जहमत नहीं उठाई. धरना में शामिल हुए उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विभाग को मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए. ट्रांसफार्मर खराब होने के एक महीने से भी अधिक समय गुजर जाने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से ग्रामीण काफी नाराज हैं. उन्होंने विभाग से दोनों गांवों में यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर मुहैया काराए जाने की मांग की है. इस धरना में सबीना खातून, गुड़िया खातून, चमनी देवी, धनपत महतो, महेंद्र कुमार महतो, रुपलाल महतो, सोमर महतो, मुस्लिम अंसारी, अजय कुमार, खगिया देवी, हुलास विश्वकर्मा समेत कई लोग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.