गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में पेड़ से बंधे एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के जरमुन्ने निवासी राजेंद्र साव की पत्नी कुंती देवी के रुप में हुई है. पिछले तीन दिनों से महिला लापता थी. शुक्रवार को अहले सुबह पेड़ से बंधा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव पूरी तरह से धूप से झुलस कर काला हो गया था और उससे बदबू भी आ रही थी. इससे माना जा रहा है कि तीन दिन पहले ही उसकी मौत हुई होगी. बदबू आने से शव को उठाने में भी पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों से जुझना पड़ा. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: हेमंत कैबिनेट में 'टाइगर दा' पार्ट-2, पार्टी में नाम और समय है तय! बस, घोषणा का है इंतजार
बुढ़ाचांच जंगल में मिली लाश: यह घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अटका पूर्वी पंचायत के बुढ़ाचांच जंगल की है, जहां एक पेड़ से महिला का शव बंधा हुआ था. शव को महिला की साड़ी से ही बांधा गया था. सुबह सुबह कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, तभी उनकी नजर लाश पर पड़ी. लाश से बदबू आ रही थी. इससे ग्रामीण डर गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर सबूत को छुपाने की नीयत से यहां लाकर पेड़ से बांधकर छोड़ दिया गया होगा.
विधायक विनोद कुमार सिंह ने पुलिस को दिया कार्रवाई का निर्देश: इधर, सूचना मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घटना का जायजा लेने के बाद शव को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. इधर जंगल में शव मिलने से आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंचे हुए थे.जरमुन्ने के उप मुखिया शेख मोकिम ने बताया कि महिला के परिजनों ने शव की पहचान की है. इधर घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह थाना पहुंचे और घटना का जाएजा लेते हुए पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.