गिरिडीह: जिले के जमुआ और गावां थाना इलाके में गुरूवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है, साथ ही मृतक के वाहन को भी जब्त कर लिया है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
पहली घटना जमुआ थाना इलाके के मिर्जागंज स्थित जलीय सूर्यमंदिर के नजदीक की है, जहां भाटडीह निवासी नूनराम यादव (35 वर्ष) और बालेश्वर यादव (35 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर चतरा की तरफ से अपने घर वापस लौट रहे थे. इस बीच मिर्जागंज की तरफ से एक ट्रैक्टर खरगडीहा की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: रंगदारी नहीं देने के कारण युवक पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस ने महिला समेत 3 को किया गिरफ्तार
टेम्पू पलटने से युवक की मौत
वहीं गावां प्रखंड स्थित पटना डोरंडा पथ पर घंघरीकुरा के पास टेम्पू पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर मुशहरी टोला का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जाता है कि रंजीत मुशहर (25 वर्ष) अपनी बहन के घर बहन को लाने गया था. वहां से बहन को लेकर वापस आ रहा था. इस बीच यह घटना हो गई. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.
लॉरी के चपेट में आया टैंकर ड्राइवर
गिरिडीह के देवरी थाना इलाके में जमुआ मुख्य मार्ग पर भी सड़क हादसा हो गया, जिसमें टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है की पलामू का रहनेवाला टैंकर ड्राइवर मनोज प्रसाद चाय पीने के लिए मकडीहा स्थित एक होटल के पास टैंकर को उतर रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक लॉरी के चपेट में आ गया. इस घटना में ड्राइवर मनोह प्रसाद को गंभीर चोट आई है, साथ हीं टैंकर भी क्षतिग्रस्त हो गया. घायल ड्राइवर का इलाज अस्पताल में जारी है.