बोकारो: दीपावली को लेकर बोकारो में चारो ओर उल्लास दिख रहा है. वहीं बाजार में मिट्टी के दीयों, घरौंदे सहित मिट्टी की सजावट के सामान की जमकर बिक्री हो रही है. लोग खरीदारी करने के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं.
दीपावली पर मिट्टी के दीये लोगों की पसंद
खरीदारी कर रहे लोगों ने कहा कि दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाना हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है. लाइट की झालरें तो सभी जगह लगायी जाती हैं लेकिन दीपावली पर मिट्टी के दिये ही घर में जलाना शुभ माना गया है. साथ ही मिट्टी के दीये और मिट्टी के बने सामान खरीदने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी लाभ होता है. लोगों का कहना है कि हमें दीपावली पर मिट्टी के दीया बेचने वालों की भी मदद करनी चाहिए.
वहीं दुकानदारों ने बताया कि बारिश के कारण थोड़ी खलल जरूर पड़ी है. लेकिन पहले के अपेक्षा बिक्री अधिक हुई है. लोग मिट्टी के दीयों की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि दीयों के साथ घरौंदा, कुल्हिया-चुकिया और सजावटी सामान की भी बिक्री हो रही है. बाजार में 100 रुपये सैकड़ा से 500 रुपये सैकड़ा तक की दीयों की बिक्री हो रही है.
बोकारो में कई जगह लगी हैं दुकानें
बता दें कि चंदनकियारी के आसनबनी, मांढरा समेत आसपास के कुंभकार जाति के लोग दीपावली के अवसर पर बोकारो में आकर सेक्टर 1, चर्च मोड़, सेक्टर 12 मोड़ समेत अन्य चौक-चौराहों पर प्रतिवर्ष अपनी दुकानें लगाते हैं. मिट्टी के दीयों, मिट्टी के बर्तन, सजावट के सामान की बिक्री करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Diwali 2024: हाथ से बनी मोमबत्ती उजाले के साथ-साथ बिखेरेगी सुगंध!
धनतेरस और दीपावली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, स्नैचर्स पर रखी जाएगी विशेष नजर