मुंबई: मुंबई के घाटकोपर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार पराग शाह राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. महाराष्ट्र में राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, उन्हें राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों से 10,905 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उम्मीदवारों को अपनी आय और संपत्ति का ब्यौरा देते हुए हलफनामा दाखिल करना होगा. 2019 के महाराष्ट्र चुनाव की तरह इस बार भी पराग शाह राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मुकाबले उनकी संपत्ति में 10 गुना इजाफा हुआ है.
शाह के पास 2,178.98 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1,136 करोड़ रुपए की संपत्ति है. अधिकांश आय शेयरों और अन्य निवेशों के रूप में है. शाह ने 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था, जो नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. 2019 में शाह के पास 239 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जबकि उनकी पत्नी के पास 160 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. इसी तरह राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने दक्षिण मुंबई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.
देवड़ा शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. देवड़ा का मुकाबला महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे से होगा. आदित्य शिवसेना (UBT) के टिकट पर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. देवड़ा द्वारा दाखिल चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 131 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उन्होंने बताया है कि इनमें से 73 करोड़ रुपये उन्होंने निवेश में लगा रखे हैं. देवड़ा की पत्नी के पास 29.95 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें से 17 करोड़ रुपये निवेश के रूप में हैं.
आदित्य ने 23.43 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है. शिवसेना के टिकट पर दक्षिण मुंबई की मुंबादेवी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा नेता शाइना एनसी के पास 17.45 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उनके पति मनीष मुनोत के पास 38.89 करोड़ रुपए की संपत्ति है. भाजपा से बगावत कर बोरीवली विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले गोपाल शेट्टी ने 2.96 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि उनकी पत्नी के पास 12.18 करोड़ रुपये की संपत्ति है. महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, जो दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, ने 447 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, जो नागपुर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ने 13.27 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.
ठाणे जिले के ओवला-मजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे शिवसेना उम्मीदवार प्रताप सरनाईक ने 333.32 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इसी तरह महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, जो कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, ने 129.80 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. मुंबई भाजपा प्रमुख और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, जो बांद्रा पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ने 40.47 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. वहीं मुंब्रा-कलवा सीट से चुनाव लड़ रहे एनसीपी (SP) नेता जितेंद्र अव्हाड ने 83.14 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इसी तरह कल्याण ग्रामीण सीट से शिवसेना उम्मीदवार सुभाष भोईर ने 95.51 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जबकि इसी सीट से मनसे उम्मीदवार राजू पाटिल ने 24.79 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बोले- दाऊद से संबंध रखने वाले का समर्थन नहीं