गिरिडीह: जिले के एसपी अमित रेणू ने खोरी महुआ और सरिया-बगोदर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जहां बरवाडीह स्थित पुलिस लाइन में आयोजित इस बैठक में एसपी ने हाल के दिनों हुए घटनाओं और उसके उद्भेदन करने में कामयाब रहे पुलिस पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाया. इसके अलावा अन्य आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन जल्द-से-जल्द करने का निर्देश एसपी ने दिया.
एसपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
एसपी अमित रेणू ने कहा कि जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित करते हुए काम करना है. जो भी लोग थाना पहुंचे उनकी बातों को सुनते हुए उनकी समस्या का हल भी निकालना जरूरी है. थाना में बिचौलियों का भी आना-जाना नहीं हो इस पर भी ध्यान रखने का निर्देश एसपी ने दिया.
अपराध पर लगाम लगाना जरूरी
इसके अलावा लंबित कांडों, वरणत्व कुर्की का निष्पादन जल्द से जल्द करने को कहा. एसपी ने आर्थिक अपराध पर भी अपनी सख्ती दिखाई. साफ कहा कि आर्थिक अपराध पर रोक लगाना जरूरी है. बालू, कोयला, पत्थर के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित करते हुवे कार्रवाई करने को कहा.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः लंबे अरसे के बाद खुला KIT का ताला, प्रशासन की देखरेख में होगा पठन-पाठन कार्य
ये रहे मौजूद
इस बैठक में एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह, बिनोद कुमार महतो, डीएसपी बिनोद रवानी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो समेत विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.