गिरिडीह: जिले के गावां थाना इलाके के जंगल में मिला महिला के शव मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जिस महिला का शव मिला था. उसकी पहचान करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हत्या कोडरमा जिले के असनाबाद में पीट पीट कर उसके ससुरालवालों ने ही की थी और शव को गिरिडीह जिले के गावां थाना अंतर्गत करमाघाटी जंगल में फेंक दिया था, ताकि घटना का खुलासा नहीं हो सके, लेकिन पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर शव को छिपाने में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
एसपी अमित रेणू ने बताया कि मृतका की पहचान बिहार के छपरा जिला निवासी राजेंद्र यादव की बेटी ममता देवी के रूप में हुई थी, ममता की शादी छपरा जिला निवासी मुसाफिर यादव के बेटे राजन राय उर्फ राजन यादव से हुई थी, ममता पिछले चार महीने से अपने पति और अन्य ससुरालवालों के साथ कोडरमा के असनाबाद स्थित खटाल में रह रही थी. पति और पत्नी के बीच अक्सरा झगड़ा होता था. 7 जनवरी की रात को भी ममता की लड़ाई उसके पति राजन से हुई, जिसके बाद राजन, उसका बड़ा भाई पंकज यादव और उसके पिता मुसाफिर यादव ने ममता की बेरहमी से पिटाई की, जिससे ममता की मौत हो गई.
रिश्तेदारों के साथ लाश को लगाया ठिकाने
एसपी ने बताया कि घटना के बाद एक दिन शव को खटाल में ही छिपाकर रखा गया, इसके बाद 8 जनवरी को शव को बोरे में भरकर पिकअप वैन से गावां थाना इलाके के करमाघाटी जंगल लाया गया, जहां रिश्तेदारों के साथ मिलकर राजन ने शव को पत्थर से कूचने के बाद फिर से बोरा में भरकर जंगल में फेंक दिया गया.
इसे भी पढे़ं: बोरे में बंद महिला का शव बरामद, इलाके में हड़कंप
एसआईटी ने किया उद्भेदन
अमित रेणू ने बताया कि शव मिलते ही घटना को गंभीरता से लिया गया और डीएसपी मुख्यालय टू संतोष कुमार मिश्र की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया, टीम में शामिल इंसपेक्टर विनय कुमार राम, परमेश्वर लियांगी समेत अन्य पदाधिकारियों ने छानबीन शुरू की तो पूरे घटना का खुलासा हुआ, हत्या में शामिल महिला के पति राजन के अलावा पति के भाई पंकज, ससुर मुसाफिर यादव को गिरफ्तार किया गया, साथ ही साक्ष्य के साथ शव को छिपाने में शामिल छपरा के उमा राय, कोडरमा के रामजी राय, बीर लाल राय के गावां के छोटेलाल यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन, बाइक और दो मोबाइल जब्त किया गया है.