बगोदर, गिरिडीह: स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रतिभा विकास मंच की ओर से अच्छी पहल की गई. मंच की ओर से रविवार को बगोदर में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया (pratibha khoj exam in Giridih). इसमें गिरिडीह, हजारीबाग एवं बोकारो जिले के 15 सौ अभ्यर्थी शामिल हुए. इस प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को और अच्छी तैयारी की प्रेरणा मिलेगी, साथ ही उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का दूसरा कन्वोकेशन 14 अक्टूबर को, कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस
झारखंड में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर गिरिडीह, हजारीबाग एवं बोकारो जिले के 1500 अभ्यर्थियों के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई. इसे लेकर घाघरा साइंस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. कुल 100 नंबर के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दिए गए थे. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए न सिर्फ परीक्षा नियंत्रक बल्कि उड़नदस्ता टीम, पर्यवेक्षक, गोपनीय शाखा, सहायक परीक्षा नियंत्रक आदि की भी तैनाती की गई थी. परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रतिभा विकास मंच की ओर से मेडल, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया जाए
संरक्षक अजय कुमार महतो ने बताया कि क्लास सातवीं से इंटरमीडिएट तक के 15 सौ अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इसके लिए अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. उन्होंने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज के छात्र- छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रतिभा विकास मंच द्वारा प्रत्येक साल प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में बेहतर अंक पाने वालों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा.
जिप सदस्य ने की लैपटॉप देने की घोषणाः इस मौके पर पहुंचे भाकपा माले नेता सह जिप सदस्य शेख तैयब ने परीक्षा में अव्वल रहने वाले अभ्यर्थी को एक लैपटॉप देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह का आयोजन जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा की ही तरह प्रतिभा खोज गायन, डांस आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन होना चाहिए. चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सही प्लेटफार्म देने की.