ETV Bharat / state

JAC ने जारी किया 11वीं का रिजल्ट, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा - झारखंड अधिविद्य परिषद ने जारी किया ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम

झारखंड अधिविद्य परिषद रांची से घोषित ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम में घाघरा इंटर साइंस कॉलज बगोदर के छात्र-छात्राओं ने तीनों संकायों कला, विज्ञान और वाणिज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा. जबकि आर्ट्स का 98.07 प्रतिशत रिजल्ट रहा.

student
उत्तीर्ण छात्र
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 11:45 PM IST

गिरिडीह: झारखंड अधिविद्य परिषद रांची से घोषित ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम में घाघरा इंटर साइंस कॉलज बगोदर के तीनों संकायों कला, विज्ञान और वाणिज्य के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. परीक्षा में कला संकाय में कुल 1347 छात्र-छात्राओं में 1250 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 1233 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

परीक्षा में कला संकाय में ममता कुमारी 80% अंक लाकर प्रथम, प्रियंका कुमारी 79.6% अंक लाकर द्वितीय और संयुक्त रूप से यासमिन परवीन और मंजू कुमारी 76.4% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही. परीक्षा में विज्ञान संकाय में 534 परीक्षार्थियों में 521 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

ये भी देखें- लातेहार: बीजेपी नेता जयवर्धन की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, 10 बजे किया जाएगा दाह संस्कार

परीक्षा में विज्ञान संकाय का परीक्षाफल 100 फीसदी रहा. विज्ञान संकाय में साक्षी कुमारी 79.2 फीसदी अंक लाकर प्रथम, विनय कुमार 78% अंक लाकर द्वितीय और रूबी कुमारी 77.6% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में 126 परीक्षार्थियों में 112 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमे सभी उत्तीर्ण हुए और रिजल्ट पूरे 100% रहा. वाणिज्य संकाय में कंचन कुमारी 68.4 %अंक लाकर प्रथम, नीरज कुमार 66.4% अंक लाकर द्वितीय और वर्षा कुमारी 66% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही. छात्र-छात्राओं की उक्त शानदार सफलता पर कॉलेज के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव, प्रभारी प्राचार्य प्रो बुद्धदेव यादव, शिक्षक प्रतिनिधि विजय कुमार मिश्रा, प्रो वसीम अहमद सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई दी है.

गिरिडीह: झारखंड अधिविद्य परिषद रांची से घोषित ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम में घाघरा इंटर साइंस कॉलज बगोदर के तीनों संकायों कला, विज्ञान और वाणिज्य के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. परीक्षा में कला संकाय में कुल 1347 छात्र-छात्राओं में 1250 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 1233 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

परीक्षा में कला संकाय में ममता कुमारी 80% अंक लाकर प्रथम, प्रियंका कुमारी 79.6% अंक लाकर द्वितीय और संयुक्त रूप से यासमिन परवीन और मंजू कुमारी 76.4% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही. परीक्षा में विज्ञान संकाय में 534 परीक्षार्थियों में 521 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

ये भी देखें- लातेहार: बीजेपी नेता जयवर्धन की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, 10 बजे किया जाएगा दाह संस्कार

परीक्षा में विज्ञान संकाय का परीक्षाफल 100 फीसदी रहा. विज्ञान संकाय में साक्षी कुमारी 79.2 फीसदी अंक लाकर प्रथम, विनय कुमार 78% अंक लाकर द्वितीय और रूबी कुमारी 77.6% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में 126 परीक्षार्थियों में 112 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमे सभी उत्तीर्ण हुए और रिजल्ट पूरे 100% रहा. वाणिज्य संकाय में कंचन कुमारी 68.4 %अंक लाकर प्रथम, नीरज कुमार 66.4% अंक लाकर द्वितीय और वर्षा कुमारी 66% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही. छात्र-छात्राओं की उक्त शानदार सफलता पर कॉलेज के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव, प्रभारी प्राचार्य प्रो बुद्धदेव यादव, शिक्षक प्रतिनिधि विजय कुमार मिश्रा, प्रो वसीम अहमद सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.