ETV Bharat / state

हेमंत सरकार ने मानी निकायकर्मियों की मांग, हड़ताल समाप्त करने के बाद कर्मियों ने MLA सुदिव्य को किया सम्मानित

हेमंत सोरेन की सरकार के एक और फैसले से निगमकर्मी इन दिनों खुश हैं. सरकार ने कर्मियों की एक और मांग को मान लिया है जिसके बाद कर्मी हड़ताल को खत्म कर काम पर लौट आए हैं. इस फैसले से खुश कर्मियों ने गिरिडीह के विधायक को सम्मानित किया है.

hemant-soren-government-accepted-demand-municiple-corporation-employee-strike-end
हड़ताल समाप्त करने के बाद कर्मियों ने MLA सुदिव्य को किया सम्मानित
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:49 PM IST

गिरिडीहः पांच सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे निगमकर्मियों की महत्वपूर्ण मांगों को सरकार ने मान लिया है. इसके बाद बुधवार को हड़ताल समाप्त हो गई. हड़ताल समाप्त होने के बाद तमाम कर्मचारी एवं सफाई मजदूर बुधवार से अपने काम पर लौट आए हैं.

ये भी पढ़ें-हिरण में लंपी वायरस फैलने की खबर से मचा हड़कंप, PTR में हर दिन घुसते हैं 1.67 लाख मवेशी, जारी हुआ एसओपी

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की पहल पर झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन और नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद कर्मियों में हर्ष व्याप्त है. मांगों को पूरा करने का भरोसा मिलने के बाद कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने सरकार के स्तर पर प्रयास किया. मांगों की पूर्ति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इच्छाशक्ति रही.

देखें पूरी खबर

सरकार का रवैया काफी सकारात्मक रहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने भरोसा दिलाया है कि अगर स्थापना मद में पैसा नहीं है तो सरकार पैसा देगी. कर्मियों के नियमतीकरण को भी सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे अन्य मुद्दों का समाधान हो चुका है. विधायक ने कहा कि अब हड़ताल समाप्त हो गई है. दुर्गापूजा व महापर्व छठ करीब है. ऐसे में सफाई अभियान में जुट जाने की जरूरत है. ताकि शहर साफ व सुंदर दिखे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर नगर निगम को अब तेज गति से हर क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है.

इस दौरान कर्मचारी नेता अशोक सिंह, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, सैफ अली गुड्डू, मृत्युंजय सिंह, शंभू सिंह समेत कई कर्मचारी मौजूद थे. इधर, हड़ताल समाप्त होने के बाद गंदगी की सफाई शुरू हो गई है. मशीन से कचरों का उठाव किया जा रहा है. नगर निगम कार्यालय में चहल-पहल शुरू हो गई है.

गिरिडीहः पांच सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे निगमकर्मियों की महत्वपूर्ण मांगों को सरकार ने मान लिया है. इसके बाद बुधवार को हड़ताल समाप्त हो गई. हड़ताल समाप्त होने के बाद तमाम कर्मचारी एवं सफाई मजदूर बुधवार से अपने काम पर लौट आए हैं.

ये भी पढ़ें-हिरण में लंपी वायरस फैलने की खबर से मचा हड़कंप, PTR में हर दिन घुसते हैं 1.67 लाख मवेशी, जारी हुआ एसओपी

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की पहल पर झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन और नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद कर्मियों में हर्ष व्याप्त है. मांगों को पूरा करने का भरोसा मिलने के बाद कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने सरकार के स्तर पर प्रयास किया. मांगों की पूर्ति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इच्छाशक्ति रही.

देखें पूरी खबर

सरकार का रवैया काफी सकारात्मक रहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने भरोसा दिलाया है कि अगर स्थापना मद में पैसा नहीं है तो सरकार पैसा देगी. कर्मियों के नियमतीकरण को भी सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे अन्य मुद्दों का समाधान हो चुका है. विधायक ने कहा कि अब हड़ताल समाप्त हो गई है. दुर्गापूजा व महापर्व छठ करीब है. ऐसे में सफाई अभियान में जुट जाने की जरूरत है. ताकि शहर साफ व सुंदर दिखे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर नगर निगम को अब तेज गति से हर क्षेत्र में कार्य करने की जरूरत है.

इस दौरान कर्मचारी नेता अशोक सिंह, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, सैफ अली गुड्डू, मृत्युंजय सिंह, शंभू सिंह समेत कई कर्मचारी मौजूद थे. इधर, हड़ताल समाप्त होने के बाद गंदगी की सफाई शुरू हो गई है. मशीन से कचरों का उठाव किया जा रहा है. नगर निगम कार्यालय में चहल-पहल शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.