गिरिडीह: जिले में केबल टीवी द्वारा ऑनलाइन शिक्षा का संचालन शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल से की गई है. इस नई व्यवस्था का उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया. इस मौके पर कहा जा रहा है कि पूरे राज्य में पहली दफा केबल टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की यह व्यवस्था यहीं से शुरू की गई है.
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की शिक्षा को बेहतर करना ही राज्य सरकार का लक्ष्य है और इसमें लगातार कार्य हो रहा है. अब राज्य के टॉपर बच्चों को वह कार देकर सम्मानित करेंगे. अब इस शिक्षा को अगले आयाम तक केबल टीवी तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. अब स्कूल के चाहरदीवारी को तोड़कर शिक्षा के ज्ञान को जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास है.
शिक्षकों के मार्गदर्शन बगैर पूरी नहीं हो सकती है पढ़ाई
डीसीडीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बच्चों की शिक्षा की भी प्रभावित हो रही थी. ऐसे में केबल टीवी से पढ़ाने की व्यवस्था गिरिडीह जिला से होना निश्चित तौर पर गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि क्लास 9, 10 और 12 के बच्चों शिक्षकों के मार्गदर्शन के बगैर सिलेबस खत्म नहीं हो सकता. ऐसे में इस तरह की शिक्षा की व्यवस्था से ऐसे बच्चों को काफी सहूलियत होगी. डीसी ने शिक्षकों को कई सलाह दी.
केबल शिक्षा है बेहतर व्यवस्था
जीएम प्रशान्त वाजपेयी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केबल से शिक्षा की व्यवस्था एक बेहतर प्रयास है. इससे सभी वर्गों तक शिक्षा पहुंचेगी. बता दे कि लॉकडाउन में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी. ऐसे में लोगों ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार के समक्ष इस समस्या को रखा था. जिसके बाद पूरे मामले से विधायक ने मंत्री जगरनाथ को अवगत कराया और एक मई को मंत्री ने विधायक और स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें किस तरह बच्चों को डिजिटल शिक्षा दी जाए इसपर चर्चा हुई थी. इस दिन ही मंत्री और विधायक ने कहा था कि दो से तीन दिन के अंदर इस पर कार्य शुरू हो जाएगा और केबल से डिजिटल शिक्षा देने के मामले में गिरिडीह राज्य का पहला जिला बनेगा. इसके बाद सोमवार को इसकी शुरुआत कर दी गई.
कार्यक्रम में मंत्री ने साफ कहा कि बच्चों की शिक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा. इस कार्यक्रम में सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार, सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक प्रशान्त वाजपेयी. परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार, सीनियर मैनेजर पर्सनल राजीव कुमार, सीसीएल डीएवी के प्राचार्य बीपी राय, सतीश केडिया, मुन्ना कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे. इस कार्यक्रम का मंच संचालन काकुली शाह ने किया.